21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud:क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 62 लाख से अधिक की ठगी, पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए 62 लाख 78 हजार 187 रुपए की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jul 09, 2025

CG Fraud:क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 62 लाख से अधिक की ठगी, पंजाब से दो आरोपी गिरफ्तार

क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 62 लाख से अधिक की ठगी (Photo patrika)

CG Fraud: पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले गैंग के दो आरोपियों साहिल कुमार और राकेश कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए 62 लाख 78 हजार 187 रुपए की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पद्मनाभपुर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि घटना फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच की है। पद्मनाभपुर निवासी डॉ. बसंत वर्मा (59 वर्ष) ने शिकायत की थी। उसे फर्जी वाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी की गई। जांच के दौरान साइबर सेल और संबंधित बैंकों की मदद से आरोपी साहिल कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाते में 14 लाख 10 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर साइबर सेल थाना पद्मनाभपुर व थाना भिलाई-3 के कर्मचारियों को पंजाब भेजा गया। टीम ने खोजबीन कर पंजाब मानसा जिले के शार्दुलगढ़ थाना क्षेत्र से आरोपी साहिल कुमार पिता अशोक कुमार और राकेश कुमार पिता अमरजीत लाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं फरार आरोपी संदीप यादव को नोटिस के जरिए न्यायालय में उपस्थित होने कहा गया है।

क्रिप्टो ट्रेडिंग के झांसे में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा करडॉक्टर ने शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई। दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लाया गया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।

विजय अग्रवाल, एसएसपी