
Sexual harassment done for three years by framing marriage
शादी के सपने दिखाकर वह एक युवती का यौन शोषण करता रहा, लेकिन तीन साल बाद बिना बताए दूसरी युवती से शादी कर ली। शादी के झांसे में फसी युवती को जब इसकी खबर लगी तो उसने धोखेबाज के खिलाफ नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नयापुरा थाने के उप निरीक्षक नारायण लाल ने बताया कि एक युवती ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दी कि एरोड्राम स्थित नमकीन की दुकान पर काम करने वाला इटावा थाना क्षेत्र के सनावदा निवासी चेतराम योगी ने उसका तीन साल तक यौन शोषण किया है। दुकान पर ही चेतराम से उसका परिचय हुआ। इस दौरान चेतराम ने उससे शादी का वादा किया और तीन साल तक यौन शोषण करता रहा।
दूसरी युवती से कर ली शादी
पीड़िता ने बताया कि तीन साल तक चेतराम उसे शादी का झांसा देता रहा, लेकिन 28 अप्रेल को किसी अन्य युवती से शादी कर ली और उसका जीवन बर्बाद कर दिया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
Published on:
19 May 2017 06:54 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
