20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kiss Day पर किस कर व्हाट्सप DP पर लगाईं फोटो, वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद दो सहेलियों ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

Bhilai Suicide Case: आत्महत्या करने वाली दोनों युवतियां बचपन की सहेलियां थीं। ये दोनों सहेलियां एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उनका प्यार इस कदर था कि उन दोनों ने पूरा वैलेंटाइन वीक एक दुसरे के साथ सेलिब्रेट किया। किस डे के दिन उन दोनों सहेलियों ने एक दूसरे को किस करते हुए वॉट्सऐप के डीपी में अपनी फोटो लगाईं थी।

3 min read
Google source verification
 दो सहेलियों ने की ख़ुदकुशी

दो सहेलियों ने की ख़ुदकुशी

Bhilai Suicide Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई में वैलेंटाइन डे के दिन दो सहेलियों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के काफी छानबीन करने और जांच पड़ताल करने के बाद भी अब तक उनकी खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या(Bhilai Suicide Case) करने वाली दोनों युवतियां बचपन की सहेलियां थीं। ये दोनों सहेलियां एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उनका प्यार इस कदर था कि उन दोनों ने पूरा वैलेंटाइन वीक एक दुसरे के साथ सेलिब्रेट किया। किस डे के दिन उन दोनों सहेलियों ने एक दूसरे को किस करते हुए वॉट्सऐप के डीपी में अपनी फोटो लगाईं थी। फिर वैलेंटाइन डे के दिन उन दोनों ने दुकान से जल्दी छुट्टी ले ली और घर जाकर वहां से सीधे रेलवे ट्रैक में चली गई। लेकिन फिर उन्होंने वहां जाकर रेल से कटकर (Bhilai Suicide Case)अपनी जान दे दी।

जानकारी के अनुसार, भिलाई निवासी यशोदा साहू (16 वर्ष) और पुन्नी देवदास (17 वर्ष) ने एक साथ रेलवे ट्रैक पर लेट कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी जान क्यों दी पुलिस इसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझा पाई है। पुलिस इस मामले में दोनों परिवार से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: लाल आतंक: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे करोड़ों के वाहनों में लगाईं आग, बैनर पोस्टर लगाकर किया विरोध

दोनों में था बेइंतिहा प्यार
दरअसल, ख़ुदकुशी(Bhilai Suicide Case) करने वाली दोनों सहेलियां पुन्नी और यशोदा न्यू भिलाई बाजार के संचालक ओम प्रकाश पाण्डेय के दुकान में काम करती थीं। इस मामले में ओम प्रकाश ने बताया कि उन दोनों सहेलियों में इतना प्यार था कि दो बहनों, बहन भाई, मां बेटी यहां तक की जुड़वां बहनों में भी नहीं होगा। दोनों दोस्त एक साथ दुकान आतीं। हमेशा साथ रहती थी और साथ सामान लाती। यहां तक कि वे पूरा समय दोनों साथ-साथ रहती थीं। उस दोनों सहेलियों का स्वभाव काफी हंसमुख था। उनके इस हंसमुख स्वभाव की वजह से वे दोनों पूरे मार्केट की चहेती हो गईं थीं।

जन्मदिन भी मनाया
बताया जा रहा है कि जान देने से तीन दिन पहले यानी 11 फरवरी को पुन्नी का जन्मदिन था। पुन्नी ने घर पर केक काटा इसके बाद उसने दुकान में जाकर सबको को मिठाई बांटी थी। इस दौरान दोनों सहेलियों ने साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उस दौरान वे दोनों बहुत ज्यादा खुश थीं।

यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक पहले ही छुट्टी से लौटा था, पुलिस कर रही जांच

वॉट्सअप डीपी पर डाली किस वाली फोटो
यशोदा और पुन्नी ने साथ मिलकर 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पूरा वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया। उन्होंने एक दूसरे को गुलाब दिया। उन्होंने रोज-डे से वैलेंटाइन डे वीक मनाना शुरू किया फिर उन्होंने जितने भी डे होते हैं उन्हें बहुत अच्छे से एंजॉय किया। यही नहीं 13 फरवरी को उन्होंने एक दूसरे को किस किया और वॉट्सअप डीपी पर उसकी फोटो भी डाली। जब दुकान मालिक ओम प्रकाश ने डीपी देखि तो उन्होंने दोनों को इसके लिए काफी डांटा भी था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने वॉट्सअप डीपी नहीं हटाई। इसके बाद 14 फरवरी को दोनों सहेलियों ने रेलवे ट्रैक पर कटकर (Bhilai Suicide Case)अपनी जान दे दी।

एक ही रंग के कपड़े पहन वैलेंटाइन डे किया सेलेब्रेट
वैलेंटाइन डे के दिन यशोदा और पुन्नी ने एक ही रंग के कपड़े और चप्पल खरीदे थे। चूंकि मंगलवार को हाफ डे था इस वजह से वे दोनों दुकान से जल्दी निकल गई थीं। दोनों पुन्नी के घर जाकर करीब दो घंटे तक रुकी। इसके बाद वहां से वे मौर्या-चंद्रा के पास आकर रात 9 बजे रेलवे ट्रैक में जाकर (Bhilai Suicide Case)लेट गईं। इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को इस बात की बिलकुल भनक नहीं थी। उन्होंने वैशाली नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को मरच्यूरी(Bhilai Suicide Case) में रखे शव को दिखाकर पहचान कराई।

यह भी पढ़ें: साधु का वेश धारण कर छात्रा का किया किडनैप, बस स्टैंड का पता पूछ्ने के बहाने बुलाया फिर...

दोनों के थे बॉयफ्रेंड
यशोदा और पुन्नी के बॉयफ्रेंड भी थे। यशोदा घर के पास रहने वाले अजय नाम के किसी लड़के से प्यार करती थी। करीब चार महीने पूर्व यशोदा की मां ने अजय और यशोदा को इस बात के लिए बहुत डांट लगाईं थी और एक- दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी थी। बताया जा रहा है कि वह खुदकुशी से पहले शाम को 4 बजे के आसपास अजय से गदा चौक के पास मिलने भी गई थी। वहीं, पुन्नी भी एक लड़के से प्यार करती थी।

मौसी और नानी के घर रहे थे
पुन्नी और यशोदा की कहानी लोगों की आँखों से आंसू छलका (Bhilai Suicide Case)देंगी। दरअसल, यशोदा की मां ने पुन्नी को करीब दो तीन महीने तक अपने पास रखा था। पुन्नी की मां बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई, तो उसके पिता ने भी उन्हें छोड़ दिया। फिर पुन्नी और उसकी बहन अपनी मौसी और नानी के घर रहे थे। इधर, यशोदा के पिता ने भी उन्हें छोड़ दिया। तब से वह अपनी मां के साथ रह रही थी। पुन्नी और यशोदा बचपन की सहेलियां थी।