22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना शादी के कुंवारी लड़की के साथ युवक ने मना लिया सुहागरात, जब बच्चा हुआ तो…

घुघवा में रहने वाला एक युवक शादी का प्रलोभन देकर एक युवती के साथ लंबे समय तक संबंध बनाए रखा। जब बच्चे का जन्म हुआ, तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। (Bhilai Crime news)

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Nov 07, 2019

बिना शादी के कुंवारी लड़की के साथ युवक ने मना लिया सुहागरात, जब बच्चा हुआ तो...

बिना शादी के कुंवारी लड़की के साथ युवक ने मना लिया सुहागरात, जब बच्चा हुआ तो...

भिलाई. घुघवा में रहने वाला एक युवक शादी का प्रलोभन देकर एक युवती के साथ लंबे समय तक संबंध बनाए रखा। जब बच्चे का जन्म हुआ, तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने मामले की शिकायत उतई थाना में कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Read More: बताओ क्या जमाना आ गया : 10 वीं क्लास के स्टूडेंट को ग्यारहवीं के छात्र ने किया प्रेग्नेंट....

शादी का प्रलोभन देकर किया दैहिक शोषण (Rape case)
उतई पुलिस के मुताबिक 19 साल की युवती को घुघवा के घनश्याम निषाद ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किया। इसके बाद जब उसका गर्भ ठहर गया, तब युवती घनश्याम के बातों पर विश्वास कर बच्चे को जन्म देने राजी हो गई।

बच्चे के जन्म पर तोड़ दिया संबंध
जब बच्चे का जन्म हुआ तो युवक ने उससे संबंध तोड़ लिया। युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। युवक की तलाश में पुुलिस जुटी है।

मां बेटों ने मिलकर की सास-बहु से मारपीट
दुर्ग में पानी भरते समय विवाद होने की शिकायत सरपंच से करने पर सास व बहु से मारपीट करने के मामले में धमधा पुलिस ने लताबाई और उसके पुत्र लक्की व छोटू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना तितुरघाट गांव की है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को पानी भरने को लेकर पार्वती वर्मा (30) का आरोपी लताबाई से विवाद हो गया था।

पर्वती ने यह बात अपनी सास को बताई। फिर वह अपनी सास के साथ इसकी शिकायत करने सरपंच सुमित्र के घर गई थी। सरपंच से शिकायत कर दोनों सास-बहु घर लौट रही थी तब रास्ते में लताबाई ने अपने बेटों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी मां-बेटों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।