
गर्लफ्रेंड को रातभर रखा अपने साथ, सुबह होते ही कर दिया दोस्त के हवाले, फिर...
भिलाई. पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक एक लड़की को उमदा में रहने वाला युवक बहलाकर अपने साथ घर रविवार की शाम लेकर गया। जहां रातभर अपने साथ रखने के बाद सुबह 4 बजे सोमनी में अपने दोस्त के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिवार को सौंपा और आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
कर दिया दोस्त के हवाले
पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक उमदा निवासी पुरषोत्तम ने एक लड़की को अपनी स्कूटर में बैठाकर उमदा घर लेकर गया। वहां उसे रखा और जबरदस्ती (Rape in Bhilai)किया। इसके बाद सुबह 4 बजे उठकर लड़की को साथ में सोमनी लेकर गया, जहां अपने दोस्त भूपेंद्र को सौंप दिया। पुलिस को सूचना मिली, तो लड़की को बरामद कर परिवार को सौंपा और धारा 376, 365, 506, 342, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुरुषोत्तम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बाबे को किया गिरफ्तार
भिलाई के सुपेला पुलिस ने सोमवार की शाम जी सुरेश बाबे को गिरफ्तार कर लिया। बाबे समेत 9 के खिलाफ शमशुल खान ने सुपेला थाना में शिकायत की थी। इसके बाद सुपेला पुलिस ने अकरम खान, अशोक शर्मा, प्रदीप राठी, राजकुमार सिंह, नजीमुज्जमा सिद्दीकी, देवेंद्र कुमार लखवानी, जी सुरेश बाबे, मुमताज, दिलीप कुमार जैन के खिलाफ धारा 506, 406, 420, 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। अब इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई शुरू की गई है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि सेक्टर-7 निवासी शमशुल ने लिखित शिकायत में बताया कि वह एक निजी केबल नेटवर्क में सदस्य है। बाबे और उसके लोग शमशुल को कंपनी के कार्यालय में जाने नहीं दे रहे हैं। इसके साथ-साथ आर्थिक अनियमितता की भी शिकायत की है। शमशुल ने कहा है कि केबल व्यवसाय से अर्जित रकम 65,67,159 रुपए को कूटरचित हस्ताक्षर कर आपस में बांट लिए हैं। इस तरह धोखाधडी व अमानात में खयानत किए हैं। इससे कंपनी के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है।
Published on:
27 Aug 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
