17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद दुर्ग कांग्रेस भवन के लिए भी अच्छे दिन आएंगे

प्रदेश में नई सरकार गठन से उत्साहित शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अब वर्षों पुराने कांग्रेस भवन के विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार को प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद दुर्ग कांग्रेस भवन के लिए भी अच्छे दिन आएंगे

दुर्ग@Patrika. प्रदेश में नई सरकार गठन से उत्साहित शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अब वर्षों पुराने कांग्रेस भवन के विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार को प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया। हालांकि कांग्रेस भवन का विस्तारित स्वरूप किस तरह होगा व इसके लिए राशि कहां से आएगी यह तय नहीं हो पाया है।

शहर व जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक
विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद शनिवार को शहर व जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। इसमें ग्रामीण अध्यक्ष तुलसी साहू, शहर अध्यक्ष आरएन वर्मा सहित सभी ब्लॉक के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वसहमति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें कांग्रेस भवन के विस्तार के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह और जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यावाद प्रस्ताव शामिल थे।

लोकसभा चुनाव के तैयारियों के संबंध में भी चर्चा

ग्रामीण अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि जिला स्तर पर मुख्यमंत्री सहित जिले के सभी विधायकों के नागरिक सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इसकी तिथि की जल्द घोषणा की जाएगी। बैठक में लोकसभा चुनाव के तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सरोजनी चन्द्राकर, मंगा सिंह, अब्दुल गनी, भंवरलाल जैन, रउफ कुरैशी, परमजीत सिंह, हेमलता साहू, राधेश्याम शर्मा, रत्ना नारमदेव, मोहन गुप्ता, रामबली भदौरिया, प्रभाकर जनबन्धु, जी याकूब, मुकुंद भाउ, करीम खान, डी कामराजू, हीरा वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, राधारमण चौबे, बालमुकुंद चन्द्राकर, भुपेश वर्मा, उमाकांत चन्द्राकर, संतोष देशमुख, सत्यवती साहू, जयंत देशमुख मौजूद थे।