9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून को मिलेगी नई रफ्तार! फिर बन सकता है नया सिस्टम, 24 जुलाई से अच्छी बारिश की संभावना

Weather Update: मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि 24 जुलाई के आसपास एक और सिस्टम बनने की संभावना है। एक अवदाब है जो दक्षिण यूपी पर है। मानसून द्रोणिका दक्षिण की ओर है, जिससे बारिश की मात्रा बढ़ जाती है।

2 min read
Google source verification
rain alert (Photo - ANI)

rain alert (Photo - ANI)

CG Weather Update: दिनभर की तेज गर्मी और हलाकान कर देने वाली उमस के बाद गुरुवार की शाम को बादल बरसे। शाम करीब 6 बजे से काले बादल छा गए। शाम सात बजे के करीब बारिश हुई। इससे उमस से राहत मिली।

इससे पहले दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान औसत से 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी पर 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। हालांकि रात को भी बेचैनी महसूस होती रही। खुले आसमान के नीचे ठंडी हवाओं का अहसास हुआ, लेकिन घरों में तेज उमस लगती रही।

बुधवार की रात को भी दुर्ग जिले में एक-दो स्थानों पर पानी बरसा था। करीब एक मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। इसके बाद सुबह तेज धूप निकल गई, जिसने हवा में नमी की मात्रा को दोेगुना कर दिया। इससे उमस में इजाफा हुआ और हर कोई परेशान हुआ।

अरब सागर से आ रही नमी

प्रदेश में मानसून एक्टिव है। कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। इन दिनों अरब सागर से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश में दाखिल हो रही है। इससे हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि, दो दिन पहले बढ़िया सिस्टम तैयार था, जिससे प्रदेश के संभवत: हर जिले में झमाझम बारिश होती, लेकिन अचानक से बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम तंत्र गड़बड़ा गया, और इससे बारिश की गतिविधि पर विराम लग गया।

फिर बन सकता है नया सिस्टम

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि 24 जुलाई के आसपास एक और सिस्टम बनने की संभावना है। एक अवदाब है जो दक्षिण यूपी पर है। मानसून द्रोणिका दक्षिण की ओर है, जिससे बारिश की मात्रा बढ़ जाती है। इस तरह हफ्तेभर के बाद प्रदेश के लगभग हर जिले में अच्छी बारिश के आसार बन सकते हैं। इस समय छिटपुट बारिश लोकल सिस्टम की वजह से भी हो रही है। कई जगहाें पर खंड वर्षा है। इसकी वजह है, पश्चिमी विक्षोभ। जब भी मौसम तंत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा, तब तक बारिश की गतिविधियां कमजोर बन रही है।