
भारत सरकार के सबसे मजबूत उपक्रम SAIL के नए चेयरमेन की खोज शुरू, रेस में BSP सीईओ सबसे आगे
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) SAIL के नए चेयरमेन के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेल के मौजूदा चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी दिसंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने सेल की कमान सितंबर 2018 में संभाला था। पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) के पास सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में चेयरमेन, प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशकों के चयन की जिम्मेदारी है। वैसे चेयरमेन चौधरी ने लगातार सेल को मुनाफा में रखकर बेहतर काम करके दिखाया है। यह आने वाले चेयरमेन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
इनमें से किसी के सिर पर होगा ताज
सेल चेयरमेन जैसे अहम पद के लिए बहुत से अधिकारी कोशिश में जुटे हैं। अधिकारी यहां तक पहुंचने के लिए तमाम तरह की कोशिशें करते हैं। अब तक जिन अधिकारियों के नाम को लेकर चर्चा है उनमें सोमा मंडल डायरेक्टर कॉर्मशियल सेल, अनिर्बान दास गुप्ता डायरेक्टर प्रोजेक्ट, महेश चंद अग्रवाल ईडी, सीएमओ, अरविंद कुमार सिंह, ईडी, बर्नपुर, बिजेंद्र प्रताप सिंह ईडी वक्र्स भिलाई, अतुल भट्टा सीएमडी मेकॉन, राकेश टुमाने डायरेक्टर फायनेंस एमओआईएल शामिल हैं।
चौंकाने वाला नाम भी आ सकता है आगे
पीईएसबी की अधिसूचना के अनुसार आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 45 साल होनी चाहिए, उसके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अच्छे शैक्षणिक रिकार्ड के साथ तकनीकी डिग्री होनी चाहिए। अनुभव के संबंध में आवेदनकर्ता के पास प्रतिष्ठित संस्थान में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर काम करने का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए। आवेदनकर्ता के पास वित, विपणन और उत्पादन के मामले में भी अच्छा अनुभव होना चाहिए। इसके बाद भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ जाए।
Published on:
03 Aug 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
