
मदद पहुंचाने शहर के युवा आगे आए
भिलाई . शहर में अकेले रहने वाले बुजुर्गो को होने वाली दिक्कतों को दूर करने और उन्हें समय पर मदद पहुंचाने शहर के दो युवा आगे आए हैं। दुर्ग के गुरदीप सिंह भाटिया और भिलाई के वेमु ज्योति राव ने सोशल मिडिया पर मदद के लिए पोस्ट की है। उन्होंने अपना नंबर जारी कर अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत है तो वे उनकी सहायता करेंगे। दुर्ग के गुरदीप ने बताया कि ट्विनसिटी में कई ऐसे बुजुर्ग है जिनके बच्चे बाहर है और कोरोना वायरस के लॉक डाउन के चलते वे घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में वे सीनियर सिटीजन न तो घर से बाहर जा पाएंगे और ना ही अपना काम कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने मिलकर फैसला लिया कि दोनों ही शहरो ंमें वे दोस्त मिलकर लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि इन दिनों बाजार भी बंद है। ऐसे में बुजुर्गो को किसी चीज की जरूरत होगी तो उन्हें भटकना पड़ेगा, लेकिन वे उन तक खबर भेजेंगे तो वे स्वयं ही उन तक पहुंचकर उनकी मदद करेंगे।
दिया हेल्पलाइन नंबर
दुर्ग शहर में मदद के लिए गुरदीप ने अपना मोबाइल नंबर 9111151119 एवं भिलाई के लिए वेमु ज्योति राव का नंबर7222917571 ीडिया और वाट्सऐप स्टेटस पर दिया है ताकि जरूरतमंदों की खबर उन तक पहुंच सके। उन्होंने पत्रिका के माध्यम से भी अपील की है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग उनसे संपर्क करें ताकि वे समय पर उन्हें मदद पहुंचा सकें।
Published on:
23 Mar 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
