
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : दो दिनों में 24 हजार विद्यार्थियों को जारी हुए प्रवेशपत्र
भिलाई। Hemchand Yadav University : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ। दो दिनों के भीतर 24 हजार विद्यार्थियों ने अपने प्रवेशपत्र निकाल लिए हैं। अब सिर्फ 8 हजार विद्यार्थियों को ही प्रवेशपत्र डाउनलोड करना बाकी है। पूरक परीक्षाएं 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। जिसके मद्देनजर विद्यार्थियों को १९ अक्टूबर तक अपने प्रवेशपत्र हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
हेमचंद विवि ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों को लेकर कई बार संशोधन किया है। इसलिए जरूरी है कि विद्यार्थी अपना प्रवेशपत्र परीक्षा के एक दिन पहले डाउनलोड कर लें ताकि केंद्र को लेकर किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न रहे। प्रारंभिक प्रश्नपत्रों में पहले दिन 20 अक्टूबर को बीकॉम बीसीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, एकीकृत बीएड के साथ पर्यावरण अध्ययन एवं मानव अधिकार के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
केंद्रों में पहुंची उत्तरपुस्तिकाएं पूरक परीक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालय ने सभी 46 केंद्रों को उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं। मंगलवार तक सभी कॉलेज छात्र संख्या के आधार पर उनके लिए बैठक व्यवस्था तैयार कर विश्वविद्यालय को जानकारी देंगे। कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा का कहना है कि जिन विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है, उन्हें अब खुद को साबित करने की बारी है। वे इस परीक्षा में बेहतर तैयारी के साथ उतरकर अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। कुलपति ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें केंद्रों में बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
17 Oct 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
