28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर, हाउसिंग बोर्ड ने किया तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी के लोगों को 3.65 करोड़ भुगतान

256 ने लगाई थी याचिका,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 07, 2023

खुशखबर, हाउसिंग बोर्ड ने किया तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी के लोगों को 3.65 करोड़ भुगतान

खुशखबर, हाउसिंग बोर्ड ने किया तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी के लोगों को 3.65 करोड़ भुगतान

भिलाई. तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी ए व बी ब्लाक के रहवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यहां के 256 लोगों ने सर्विस टेक्स वापसी के लिए सुनील चैरसिया, संयोजक तालपुरी संर्धष समिति की पहल व मार्गदशन में उपभोक्ता फोरम, दुर्ग में याचिका दायर की थी। इसमें ए व बी दोनों ब्लाक के पक्ष में फैसला आने के बाद सभी को सर्विस टेक्स की राशि ब्याज सहित वापस मिली है।

खर्च आया प्रति व्यक्ति 500 रुपए
याचिका लगाने के दौरान प्रति व्यक्ति करीब 500 रुपए खर्च आया। जनहित में बिना किसी अधिवक्ता के आपसी सहयोग से एक साथ इतनी संख्या में पीडि़त लोगों के स्वयं याचिका दायर कर जागो उपभोक्ता जागो की दिशा में एक मिसाल पेश की है।

एक-एक परिवार को 50 हजार से 3.5 लाख तक मिला
सुनील चौरसिया ने बताया कि सर्विस टेक्स की वापसी, ब्याज, मानसिक उत्तपीडऩ व वाद व्यय सहित न्यूनतम 50 हजार से 3.5 लाख रुपए तक मिली है। इस तरह से 3.65 करोड़ रुपए का भुगतान हाउसिंग बोर्ड ने किया।

इस वजह से किया सम्मान
तालपुरी के रहवासियों के लिए नवंबर 2020 में सुनील चैरसिया ने नि:स्वार्थ सेवा करते हुए बिना किसी लाभ या फीस लिए करीब 256 प्रकरण तैयार किए व अभिकर्ता के रूप में फोरम में याचिका दायर किए। इसके बाद इसमें बड़ी सफलता मिली। लोगों ने बिना किसी स्वार्थ के लोगों को इंसाफ दिलाने मेें अहम भूमिका निभाने वाले सुनील चौरसिया का सम्मान किया। न्याय मिलने से आम जनता में फोरम पर विश्वास बढ़ा और करीब 70-80 याचिका दायर किए। शेष लोगों के लिए प्रक्रिया जारी है। सम्मान कार्यक्रम में इस मौके पर डा. लक्षप्रद, वीजी देवांगन, एसआर मालवीय, केएन दिवाकर, आरएन साहू, तनवीर अहमद, डीके गोयल, सुरेश कुमार पिल्ले, सीके कसेर, बीएल वर्मा, केएस देशमुख, विजय कुमार नायडू, केके जैन, जीवन कुमार अधिकारी मौजूद थे।

8 साल पहले अधूरे काम के नाम पर शुरू हुई थी लड़ाई
चैरसिया ने बताया कि 2015 में मंडल से नाराज होकर तालपुरी कालोनी के करीब 21 लोगों ने याचिका के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग तक लड़ाई लड़ी थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि सर्विस टेक्स के अलावा दोनों ब्लाक के अधूरे क्लब हाउस, गार्डन, ए ब्लाक में स्विमिंग पूल जैसे विषयों में हितग्राहियों की जीत हुई। इसकी वजह से न सिर्फ सभी के लिए सर्विस टैक्स वापसी का रास्ता खुला बल्कि दोनों ब्लाक को क्लब हाउस व स्विमिंग पूल बनाकर देना पड़ रहा है, जो निर्माणाधीन है।