26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लवर मिलने नहीं पहुंचा तो गर्लफ्रेंड रात में ही आ पहुंची, फिर क्या हुआ…, पढि़ए पूरी खबर

लवर रोज की तरह रात में गर्लफ्रेंड के घर नहीं पहुंचा तो गर्ल फ्रेंड सीधे अपने लवर के घर आ धमकी। फिर रात में ही जमकर हंगामा हुआ।

2 min read
Google source verification
Lovers and girlfriend, love affair, Love of old age, illicit relationship

दुर्ग . कहते है कि प्यार अंधा होता है। प्यार में लोग पागल तक हो जाते हैं। कुछ इसी तरह का मामला शहर में भी देखने को मिला। लवर रोज की तरह रात में गर्लफें्रड्स के घर नहीं पहुंचा तो गर्ल फ्रेंड सीधे अपने लवर के घर आ धमकी। गर्लफ्रेंड के घर पहुंचते ही जहां लवर सकते में आ गया वहीं पीछे से पत्नी भी पहुंच गई। फिर रात में ही जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी और गर्ल फ्रेंड अपनी जिद पर अड़ी रहीं। पति के पक्ष में गर्ल फ्रेंड्स को भारी पड़ता देख पत्नी को पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस रात को ही दोनों को पकड़कर थाने ले गई।

दोनों को जेल भेज दिया

कोतवाली पुलिस ने प्रेमी देवदत्त व प्रेमिका टुमन साहू के खिलाफ धारा 151 को तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने प्रेमी-प्रेमिका की जमानत अर्जी खारिज करते हुए इनको जेल भेज दिया।

राजीव नगर निवासी देवदत्त गढ़पायले और टुमन साहू में प्रेम संबंध

पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी देवदत्त गढ़पायले 50 साल शगुन बार के पास स्थित मुर्गी फार्म में काम करता है। कुछ साल पहले मुर्गी फार्म में टुमन साहू 35 साल भी काम करती थी। वह पति से अलग रहती थी। उस दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। बाद में टुमन ने काम छोड़ दिया तो देवदत्त ने उसे अपने घर के पास मकान दिला दिया। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। देवदत्त की पत्नी यशोदरा को यह मालूम चला तो उनके बीच विवाद होने लगा।

नाराज पत्नी ने देर रात बुलाई पुलिस

गुरुवार की रात देवदत्त जब टुमन से मिलने नहीं पहुंचा तो वह देर रात देवदत्त के घर पहुंच गई। वहां यशोदरा व टुमन में विवाद हो गया। यशोदरा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की।