6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अगर आपकी है एक बेटी तो हो जाइए तैयार, हर साल मिलेगा 6 हजार रूपए

CG News: बोर्ड हर महीने 500 रुपए बतौर स्कॉलरशिप देगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (सीबीएसई) की यह सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप है

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Nov 30, 2024

CG News

CG News

CG News: अगर, आपकी भी सिर्फ एक ही बिटिया है और वह सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में पढ़ाई कर रही है तो अब आपकी बिटिया को बोर्ड हर महीने 500 रुपए बतौर स्कॉलरशिप देगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी (सीबीएसई) की यह सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप है, जिसके आवेदन शुरू हो गए हैं। आपको 23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें: CBSE Exam: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, इस तारीख से होगी शुरुवात

सीबीएसई ने सभी भिलाई-दुर्ग की तमाम स्कूलों को इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं को प्रेरित करने सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई के नोडल ऑफिसर आरएस पांडेय ने बताया कि सिंगल गर्ल चाइल्ड में आवेदन के इच्छुक और योग्य छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवदेन फार्म भर सकती हैं। स्कॉलरशिप माता-पिता की इकलौती बेटी को दी जाती है। आवेदन करने के लिए जरूरी है कि वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल से पास की है। साथ ही और पहले पांच विषयों में निर्धारित अंक प्राप्त किए हो और वे 11वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में ही पढ़ रही हों।

10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वर्ष 2023 में जिन छात्राओं ने इस स्कॉलरशिप को प्राप्त किया है उन्हें इसे रिन्यू कराना होगा। छात्राओं को यह स्कॉलरशिप उन्हीं स्कूलों के जरिए मिलेगी जहां उनकी ट्यूशन फीस कम से कम 2500 रुपए तक होनी चाहिए। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ एनआरआई स्टूडेंट भी उठा सकते हैं। एनआरआई स्टूडेंट के लिए ट्यूशन फीस की अधिकतम सीमा 6,000 रुपए प्रति माह निर्धारित की गई है। जिन छात्रों के परिवारों की सकल आय 8 लाख रुपए प्रति वर्ष तक है, केवल वे ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह है नियम-कायदे

10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वर्ष 2023 में जिन छात्राओं ने इस स्कॉलरशिप को प्राप्त किया है उन्हें इसे रिन्यू कराना होगा। छात्राओं को यह स्कॉलरशिप उन्हीं स्कूलों के जरिए मिलेगी जहां उनकी ट्यूशन फीस कम से कम 2500 रुपए तक होनी चाहिए। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ एनआरआई स्टूडेंट भी उठा सकते हैं।

एनआरआई स्टूडेंट के लिए ट्यूशन फीस की अधिकतम सीमा 6,000 रुपए प्रति माह निर्धारित की गई है। जिन छात्रों के परिवारों की सकल आय 8 लाख रुपए प्रति वर्ष तक है, केवल वे ही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।