18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गोद में बैठा मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे रोड पर नांदघाट में शिवनाथ नदी पुल पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद मां एवं एक मासूम बच्चे को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Bemetara patrika

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गोद में बैठा मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत

बेमेतरा@Patrika. रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे रोड पर नांदघाट में शिवनाथ नदी पुल पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद मां एवं एक मासूम बच्चे को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक घायल हो गया है, उसे पुलिस ने नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों शव को नवागढ़ मॉरच्यूरी में रखा गया है। घटना रविवार की दोपहर में हुई।

ग्राम भेलकापारा मुंगेली निवासी सरस्वती बाई (22) एवं त्रिलोक (3) की मौत
नांदघाट थाना प्रभारी परस पटेल के अनुसार गैंदलाल पिता खोरबाहरा सतनाम निवासी ग्राम भेलकापारा जिला मुंगेली अपनी पत्नी सरस्वती बाई (22) एवं बच्चे त्रिलोक (3) के साथ बाइक से रायपुर जा रहा था। नांदघाट में शिवनाथ नदी पुल पर बिलासपुर से रायपुर जा रही निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस सीजी 12 एक्स 0447 ने अपनी चपेट में ले लिया। बस मां और बेटे को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। बाइक चला रहे गैंदलाल दूर छिटक कर गिर गए, जिससे उन्हें हाथ और पैर में चोट आई है। शवों को पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। हादसे के बाद चालक बस को लेकर सिमगा की ओर निकल गया। उसे पकडऩे के लिए पुलिस रायपुर मार्ग से सिमगा सहित अन्य थानों को सूचना दे दी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।

खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक घायल
शहर के पुराने बस स्टैंड के सिग्नल चौक पर सिग्नल पर खढ़ी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार को चोट आई है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार चालक की रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना दोपहर डेढ़ बजे की है। पुलिस के अनुसार कार क्रमांक सीजी 10 एक्स 5555 में सवार पंकज मोटवानी अपने भांजे सचिन के साथ बैठ कर सिग्नल क्लीयर होने का इंतजार कर रहे थे। नए बस स्टैंड की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक सीजी 07 ई 7556 के चालक परदेशी साहू ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए। टक्कर में कार के सामने और पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

जिले में दुर्घटनाओं का ये है प्रमुख कारण
इ जिले से गुजरे नेशनल हाइवे पर डिवाइडर नहीं होना।
इ नेशनल हाइवे पर रात में सड़क बत्ती का अभाव।
इ सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा।
इ नाबालिगों के हाथ में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन देना
इ लोगों में ट्रैफिक सेंस की कमी
इ नशे की हालत में वाहन चलाना।
इ सड़क निर्माण में यातायात के लिहाज से तय मापदंडों का पालन नहीं करना।
इ दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति द्वारा कोई कारगर प्रयास नहीं करना।
इ रोज-रोज हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और वाहन चालकों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

रोकथाम के लिए कार्रवाई जारी

एसपी, बेमेतरा प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, रोकथाम के लिए कार्रवाई जारी है। जिसे और सक्रिय किया जाएगा।