
भिलाई-दुर्ग में बढ़ते अपराध
भिलाई. उतई पुलिस ने घेराबंदी कर देवार पारा, उतई से 3 आरोपियों व 1 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की फेंसिग ग्रिल 4 नग जिसकी कीमत करीब 15 हजार बताई जा रही है, बरामद किए हैं।
सभी मचांदूर के
थाना प्रभारी, उतई केएल गौर अपने कर्मियों के पेट्रोलिंग पर रविवार और सोमवार के दरमियानी रात थे। तभी सूचना मिली कि देवार पारा उतई में करीब 19 से 24 साल के कुछ लड़के लोहे के फेंसिग ग्रिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं।। सूचना पर देवार पारा उतई पहुंच कर घेराबंदी कर चार लड़कों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ किया। जिस पर अपना नाम दीपक कुमार साहू, 20 साल, ललित गजेंद्र 19 साल, दानेशर कुमार साहू 24 साल साकिन ग्राम खोपली चौकी मचांदूर, थाना उतई का होना बताया। जिसमें एक अपचारी बालक भी था।
सीआईएसएफ 3 री बटालियन से पार किए थे फेंसिंग
आरोपियों ने मिलकर सीआईएसएफ 3 री बटालियन के बाउण्ड्री में लगे लोहे के फेंसिग ग्रिल को चोरी करना बताया। इसके बाद उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। सामान जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
हवा में लहरा रहा था धारदार हथियार, गिरफ्तार
पद्मनाभपुर, चौकी की पुलिस ने मुकेश चौहान उर्फ चीरा उर्फ किडनी को गिरफ्तार किया है। वह सार्वजनिक स्थान पर प्रतिबंधित आकार का धारदार हथियार लेकर हवा में लहराकर डरा धमका रहा था। पुलिस के मुताबिक मुकेश चौहान 22 साल निवासी अटल आवास, बोरसी को सार्वजनिक स्थान बोरसी चौक में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ी। वह तलवार जैसे धारदार हथियार को लेकर हवा में लहरा रहा था। जिससे लोगों में दहशत फैल रही थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
Published on:
30 May 2022 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
