27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाकर भिलाई ने लगाई छलांग, देश का 11 वां स्वच्छ शहर बना मिनी इंडिया

भिलाई नगर ने ऊंची छलांग लगाते हुए 11 वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2018 में 71 वें और वर्ष 2017 में 54 वें नंबर पर रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Mar 06, 2019

patrika

Big Breaking: एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाकर भिलाई ने लगाई छलांग, देश का 11 वां स्वच्छ शहर बना मिनी इंडिया

भिलाई. देश के सबसे स्वच्छ शहरों के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की घोषणा कर दी गई है। इसमें 140 शहरों की रैंकिंग की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर दूसरे स्थान पर रहा। इंदौर लगातार तीसरी बार पहले पायदान पर बना रहा। भिलाई नगर ने ऊंची छलांग लगाते हुए 11 वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2018 में 71 वें और वर्ष 2017 में 54 वें नंबर पर रहा था। इसी तरह दुर्ग को 33 वां स्थान मिला है। बता दें कि वर्ष 2018 में 38 वें और वर्ष 2017 में 85वें नंबर पर रहा था।

छग के शहर रैंक
अंबिकापुर 02
भिलाई नगर 11
बिलासपुर 28
जगदलपुर 32
दुर्ग 33
रायपुर 41
कोरबा 65

बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के 13 निकायों को आज नई दिल्ली में अवार्ड मिला। इन 13 निकायों में भिलाई और चरोदा निगम का भी नाम है। बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह पुरस्कार मिला।

इस टीम ने लिया अवार्ड
स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर कार्य करने संबंध में शुक्रवार को ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक, भिलाई निगम का अवार्ड लेने मेयर देवेंद्र यादव, स्वास्थ्य विभाग चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू, निगम आयुक्त एसके सुंदरानी और तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव की टीम ने अवार्ड लिया।