
मेल का एसी झारखंड में हुआ खराब, 300 किमी दुर्ग पहुंचने पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा, तब सुधारा
दुर्ग@Patrika. हावड़ा-मुबंई मेल के दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने एसी को नहीं सुधारे जाने पर जमकर हंगमा किया। यात्रियों ने कहा कि एसी को तत्काल नहीं सुधारा गया तो वे ट्रेन को आगे रवाना होने नहीं देगें। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में रेलवे के इलेक्ट्रीशियन ने एसी को ठीक किया। इसके बाद ही यात्री शांत हुए। यात्री इसलिए आक्रोशित थे कि बोगी कीएसी झारखंड से खराब हुआ था। इसके बाद वे हर स्टेशन में शिकायत करते रहे लेकिन अधिकारी यह बोलकर ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दे रहे थे कि वे कोच को बदल देंगे।
तीन सौ किमी के बाद भी नहीं बदले कोच
तीन सौ किलोमीटर सफर के बाद कोच नहीं बदले जाने पर शाम ५.१५ मेल के दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही बी-३ व ४ कोच के यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए और स्टेशन मास्टर से शिकायत करने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि अगर एसी को नहीं सुधारा गया तो वे ट्रेन को आगे बढऩे नहीं देेंगे। यात्रियों के आक्रामक तेवर को देख स्टेशन मास्टर ने तत्काल इलेक्ट्रीशियन को एसी ठीक करने का आदेश दिया।
7 घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन
हावड़ा-मुबंई मेल अपने निर्धारित समय से ७ घंटे विलंब से दुर्ग स्टेशन पहुंची। मेल के दुर्ग पहुंचने का समय १० बजे है, लेकिन ट्रेन शाम ५.१५ बजे स्टेशन पहुंची और ६.१० बजे मुबंई के लिए रवाना हुई।
कई यात्री स्लीपर में बैठे
परेशान यात्रियों में शामिल स्वप्निल मजुमदार ने बताया कि उनके साथ दो बच्चे हैं, लेकिन एसी के बंद होने से कोच पूरी तरह गर्म हो चुका था। कोच में बैठने से घुटन हो रही थी। कई यात्री गर्मी से बचने के लिए स्लीपर कोच में बैठ सफर करने विवश थे।
एसी कोच के टीटी हुए गायब
यात्रियों ने बताया कि एसी खराब होने के बाद उन्होंने एप और ऑनलाइन शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। शिकायत करने पर कोच का टीटी और अटेंडेंट भी गायब हो गए।
Published on:
31 May 2019 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
