27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इन रेलवे स्टेशनों में सस्ता हुआ पानी, लगाए जा रहे वाटर वेंडिंग मशीन, देखें नई कीमत

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को कम कीमत पर स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगा रही हैं..

2 min read
Google source verification
indian railway, Water vending Machine

Indian Railway: रेलवे कम कीमत पर दुर्ग स्टेशन में शीतल पानी की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जल्द ही प्लेटफार्म पर 5 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को 24 घंटे कम दर पर शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। इसके अलावा रायपुर स्टेशन में भी 6 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया जाएगा। इसका शुभारंभ रायपुर से मशीन लगाकार किया जा चुका है। वहीं अब दुर्ग में मशीन लगने से यात्रियों को सस्ती दर पर पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा।

Indian Railway: इतनी कम हुई कीमत

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वाटर वेंडिंग मशीन से मिलने वाली पानी की कीमत स्टेशन पर मिलने वाली अन्य मिनरल वाटर की कीमत से काफी कम है। वाटर वेंडिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को फिल्टर्ड और स्वच्छ पानी मात्र 3 रुपए प्रति 300 मिलीलीटर की दर से उपलब्ध रहेगा। साथ ही कंटेनर (बिना बोतल) के एक रुपए चार्ज कम लिया जाएगा। वहीं 500 मिलीलीटर, 1 लीटर, 2 लीटर और 5 लीटर की मात्रा में भी पानी किफायती दरों पर यात्रियों को पानी की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: होली नजदीक आते ही ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग सीटें, अब चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें list..

प्लास्टिक मुक्त व पर्यावरण संरक्षण

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के प्रयास से यह पहल रेलवे के पर्यावरण अनुकूल और यात्री केंद्रित सेवाओं को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है। वाटर वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल होने से यात्रियों को बार-बार पानी की बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी। वे साथ में बोतल रखकर कम पैसै में यहां पानी ले सकेंगे। जिससे प्लास्टिक के बोतल का इस्तेमाल कम होगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी ये पहल मददगार साबित होगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सबसे अहम कि यात्रियों को 24 घंटे स्वच्छ पानी मिलेगा। हर प्लेटफार्म में एक-एक वाटर वेंटिंग मशीन लगाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर इसकी बाद में इसकी संया बढ़ाई जा सकती है।

इतने रुपए में यात्रियों को मिलेगा पानी

कीमत लीटर कंटेनर सहित 2 रुपए, 300 मिली कंटेनर सहित 3 रुपए 3 रुपए 500 मिली कंटेनर सहित 5 रुपए 5 रुपए 1 लीटर कंटेनर सहित 8 रुपए 8 रुपए 2 लीटर कंटेनर सहित 12 रुपए 20 रुपए 5 लीटर कंटेनर सहित 25 रुपए।