19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास

योडीन युक्त नमक से बढ़ जाती है प्रतिरोधक क्षमता,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 22, 2023

आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास

आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास

भिलाई. प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र, भिलाई 3 में आयोडीन अल्पता विकार दिवस मनाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि आयोडीन शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक तत्व है। आयोडीन की कमी से मस्तिष्क का विकास रूक जाता है। उपयुक्त मात्रा नमक में आयोडीन के मिलने से बच्चे मंद बुद्धि जैसे रोग से बचाव होता है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैयद असलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नमक के स्तर को जांच करने कीट दिया जाता है। आयोडीन की कमी से महिलाओं में बांझपन, गर्भपात और युवाओं में घेंघा रोग होता है।

योडीन युक्त नमक से बढ़ जाती है प्रतिरोधक क्षमता
डॉक्टर भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि आयोडीन युक्त नमक नहीं खाने से हार्मोन डिसीज थाइराइड, सुस्ती और गर्भवती को मिस कैरेज (गर्भ पात) बड़ा कारण होता है। आयोडीन युक्त नमक खाने से विभिन्न रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बुद्धि और दिमाग में विकास होता है। उर्जा व स्फूर्ति बढ़ती है। कार्यक्रम में सभी हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर के सीएचओ और स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक मौजूद थे।