बीमार हुए जगन्नाथ स्वामी, आंखें बंद कर उल्टे लेटे, गुप्त पूजा करके पुजारी पिला रहे महाप्रभु को काढ़ा
भिलाईPublished: Jun 10, 2020 06:28:02 pm
स्नान पूर्णिमा में खूब नहाने के बाद बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 15 दिनों तक गर्भगृह से अलग वे दूसरे भवन में आयुर्वेदिक औषधि से युक्त काढ़ा पी रहे हैं। (Lord Jagannath Rath yatra )


बीमार हुए जगन्नाथ स्वामी, आंखें बंद कर उल्टे लेटे, गुप्त पूजा करके पुजारी पिला रहे महाप्रभु को काढ़ा
भिलाई. स्नान पूर्णिमा में खूब नहाने के बाद बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 15 दिनों तक गर्भगृह से अलग वे दूसरे भवन में आयुर्वेदिक औषधि से युक्त काढ़ा पी रहे हैं। बीमार महाप्रभु को अब भोजन के बदले काढ़ा ही पिलाया जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों की मानें तो 15 दिनों तक महाप्रभु बीमार हैं एक बीमार व्यक्ति को जिस तरह औषधि खिलाई जाती है ठीक उसी तरह महाप्रभु को भी यह काढ़ा पिलाया जा रहा हैै। उन्होंने बताया कि महाप्रभु को स्वस्थ करने जो सेवा की जाती है, वह गुप्त होती है और इस दौरान बनाए जाने वाले काढ़े की विधि किसी को नहीं बताई जाती।