
दुर्ग . चुनावी रण से पहले जीत-हार को लेकर चल रहे दावे-प्रतिदावों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने रविवार को यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों की चाबी दिल्ली में हैं। दिल्ली के इशारे उनकी नीतियां बनती है। जबकि उनका नेतृत्व व प्राथमिकताएं दोनों स्थानीय है, इसलिए जनता उन्हें सहजता से स्वीकार कर रही है और मजबूत बना रही है। भाजपा व कांग्रेस नेताओं द्वारा उनकी पार्टी के चुनाव में प्रदर्शन को लेकर किए गए विपरीत टिप्पणी से जुड़े सवाल पर उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि सीएम ने खुद ही उनकी पार्टी की ताकत स्वीकार कर ली है। इसलिए अब ऐसे नेताओं के बोलने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता।
सर्किट हाउस में मीडिया से भी संक्षिप्त बातचीत की
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी रविवार को देर शाम राजनांदगांव के चिचोला से लौटते हुए कुछ समय के लिए स्थानीय सर्किट हाउस में भी रूके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी संक्षिप्त बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर भाजपा के प्रवक्त व रायपुर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी द्वारा दिए गए बयान का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मरवाही की सभा में सीएम डॉ. रमन सिंह ने खुद उन्हें बड़ी ताकत के रुप में उभर रही पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इन नेताओं के बयानों का कोई अस्तित्व नहीं हैं। जोगी ने इस दौरान चुनाव के संभावित परिणाम से जुड़े सवाल पर कोई दावा तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका नेतृत्व स्थानीय है और पार्टी का संचालन भी यही से हो रहा है, इसलिए जनता उन पर सहजता से विश्वास कर रही है। उन्होंने कहा कि परिणाम उनके पक्ष में होगा।
रिझाने में लगे रहे टिकटार्थी
जोगी के प्रवास के दौरान आगामी विधानसभा में टिकट के इच्छुक नेता भी सर्किट हाउस में डटे रहे। इनमें दुर्ग के अलावा जिले के दूसरे विधानसभा के नेता भी शामिल थे। हालांकि इनमें से बहुत से नेताओं को जल्दबाजी के कारण जोगी से मिलने का मौका नहीं मिला। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रकाश देशलहरा, प्रताप मध्यानी, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, डी प्रकाश, विजय चंद्राकर, अयुब खान, इलियास चौहान, रेखा तिवारी, मालती देवांगन, सीता टंडन आदि सक्रिय रहे।
Updated on:
10 Dec 2017 11:47 pm
Published on:
10 Dec 2017 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
