28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी के 555 कार्मिकों को जवाहर, नेहरू व जवाहर लाल नेहरू अवार्ड

नकद और मिलता है प्रमाणपत्र

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Nov 19, 2019

बीएसपी के 555 कार्मिकों को जवाहर, नेहरू व जवाहर लाल नेहरू अवार्ड

बीएसपी के 555 कार्मिकों को जवाहर, नेहरू व जवाहर लाल नेहरू अवार्ड

भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की बीएसपी यूनिट के 555 कार्मिकों को इस साल जवाहर, नेहरू व जवाहर लाल नेहरू अवार्ड से नवाजा जा रहा है। बीएसपी से जिन कार्मिकों को अवार्ड मिला है, उनको बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता खुद सम्मानित करेंगे। पिछले साल 772 कार्मिकों को यह पुरस्कार मिला था। इस साल उससे कम कार्मिकों को पुरस्कार मिला है।

बीएसपी के 30 अफसरों को मिलेगा जवाहर अवार्ड
जवाहर पुरस्कार अधिकारियों को व्यक्तिगत परफार्मेंस के लिए दिया जाता है। इस बार राजहरा खदान से मैनेजर शैलेंद्र सिंह, सीनियर मैनेजर माइंस हेडक्वाटर सचिन रंगारी को दिया गया है। वक्र्स एरिया में जीएम मधुसुदन नायक, डीजीएम एसके बाला, ओएचपी के सीनियर मैनेजर एके चक्रबर्ती, एसपी-3 के एजीएम एके शर्मा, एसएमएस-२ के जीएम एमके राणा, एसएमएस-3 के जीएम पी भंगले, प्लेट मिल के जीएम सीएस सेसू, मर्चेंट मिल के डीजीएम एन कुमार, बीआरएम के वीके चौरसिया, आरएसएम के डिप्टी मैनेजर एस चंद्राकर, यूआरएम के एजीएम आरके पुरोहित, सीनियर मैनेजर प्रवीण कुमार, डिप्टी मैनेजर एटी रामटेके, जीएम एचके सचदेव, सीनियर मैनेजर आरके शुक्ला, जूनियर ऑफिसर केके कन्नौजे, मैनेजर रचना, मैनेजर टीएण्डडी से एम अब्दुल रहमान शरीफ, डिप्टी चीफ ऑफिसर दमकल विभाग एआर सोनटके, आरसीएल के केके गुप्ता, जीएम पीएच शर्मा, मैनेजर पीवी जगताप, सीनियर मैनेजर आर तिवारी, डॉक्टर पी मर्सी, जीएम सीबी श्रीवास्तव, डीजीएम एच गिलहरे, सीनियर मैनेजर एसके झा, डीजीएम अरविंद रतन हैं। इसमें 4 हजार रुपए नकद प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

बीएसपी के 62 कर्मियों को नेहरू अवार्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र के 62 कर्मियों को नेहरू अवार्ड दिया जा रहा है। नेहरू अवार्ड कर्मियों को व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन के लिए दिए जाते हैं। जिसमें प्रमाण पत्र व 3000 रुपए नकद देते हैं।

जवाहर लाल नेहरू अवार्ड 463 कार्मिकों को
इसी तरह से भिलाई इस्पात संयंत्र के 463 कार्मिकों को जवाहर लाल नेहरू अवार्ड से नवाजा जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू अवार्ड कर्मचारी व अधिकारियों के ग्रुप को दिया जाता है। जिसमें एक हजार रुपए नकद देने का प्रावधान है।

Story Loader