8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव खत्म होते ही यहां निकली बंपर भर्ती, पेपर जमा करते ही मिल जाएगी जॉब, देखें तारीख

CG govt Job Apply : दुर्ग में अलग-अलग संस्थानों में योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती ली जाएगी। इसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
cg_govt_job.jpg

CG Recruitment : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चुनाव आचार संहिता के खत्म होते ही अब विभागों में नौकरी का नोटिफिकेशन जारी होना शुरू हो गया है। दुर्ग में अलग-अलग संस्थानों में योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती ली जाएगी। इसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

योग्यता के अनुसार मिलेगी सैलरी
रोजगार मेला के तहत रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 15 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक टंकेश्वरी मेटल अहेरी में स्पान टेक्नोलॉजी के लिए 29 पद रिक्त हैं। सैलरी योग्यता के अनुसार दिया जाएगा।

देना होगा यह प्रमाण पत्र
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ प्लेसमेंट कैंम्प में शामिल हो सकते हैं।