18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगी कांग्रेस के नेताओं ने क्यों नहीं खाया एक दिन खाना

वैशाली नगर से जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज कुमान ने राज्य सरकार को पट्टे के नाम पर घेरा,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jun 04, 2018

BHILAI

BHILAI

भिलाई. वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पट्टे के आवासों में जो वर्तमान में रह रहा है, उसके नाम से नवीनीकरण किया जाए। इस मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी सुपेला चौक पर सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। 1984 की तत्कालीन सरकार ने हरा पट्टा दिया था उसकी अवधि 30 वर्ष की थी जो कि अब खत्म हो चुकी है सरकार ने कई बार सरकार ने सर्वे भी कराया। हजारों परिवार पट्टा नवीनीकरण नहीं होने से परेशान है।

वैशाली नगर के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वे भूख हड़ताल में इस वजह से बैठे हैं, क्योंकि हजारों परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने पट्टे के आवासों को किसी से खरीदा है। अब पट्टा नवीनीकरण होगा, तो नाम उनका चढऩा चाहिए, जो वर्तमान में रह रहा है। इसी तरह से बड़ी तादात में ऐसे लोग भी हैं। जिनके पिता के नाम पट्टा था, उनके गुजर जाने के बाद पट्टा उनके बच्चे के नाम से नवीनीकरण किया जाए।

सरकार को सुनना होगा
सुपेला चौक में भूख हड़ताल पर बैठे मनोज कुमार कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने जनता के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। जनता की मांग को लेकर जोगी की पार्टी का यह तीसरे चरण का भूख हड़ताल है। जब तक पट्टे का नवीनीकरण नही हों जाता और जो पट्टेधारी जो घर बनाकर निगम में संपत्ति कर जमा कर रहे हैं, उनके नाम पट्टा नहीं बन जाता, तब तय आंदोलन करते रहेंगे। सरकार को जनता की आवाज सुनना ही होगा।

प्रथम चरण में सीएम के नाम दिया था ज्ञापन
जोगी पार्टी ने प्रथम चरण में सर्कस मैदान में एक दिवसीय धरना देकर मरवाही विधयाक अमीत जोगी के नेतृत्व में करीब 2700 से 3000 लोगों के साथ आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा था। आयुक्त को एक माह का समय दिया गया था, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई शासन ने नहीं किया।

पोस्ट कार्ड हस्ताक्षर अभियान
पार्टी ने दूसरे चरण में पोस्ट कार्ड हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें करीब वैशाली नगर की जनता ने 6000 से ज्यादा पोस्टकार्ड पर अपनी समस्यों को लिखकर राज्यपाल को प्रेषित किया। इसके बाद भी जनता की इस अहम मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया। इसके बाद तीसरे चरण में एक दिवसीय भूख हड़ताल किए हैं।

यह थे मौजूद
भूख हड़ताल में दीपक भाटिया, भगत सोनी, भागवत यादव, विजय वर्मा, सोहन देवांगन, केशव साहू, मितलेश साहू, अंजय पाण्डेय, आरडी साहू, मिर्जा मुकीम बेग, डी कृष्णा, अंकित सिंह, अकबर खान, नेमचंद साहू, दलवीर सिंह, राजेश्वर राव, अशोक गुप्ता, अलाउद्दीन खान, अनुपम कथूरिया, गज्जू टंडन, दीपक साहू, अतुल त्रिपाठी, गजेंद्र बघेल, रमजान खान, संतोष ठाकुर, खलील खान, ममता तिवारी, गीता तांडी, सलिया मिर्जा, ताहिर खान, रवि चौधरी, गुलशन मनिकीपुरी, तमेश्वर साहू, विकाश निर्मलकर, अवनीश गिरी, चंदु चंदेल, इमरान कुरैशी, नासिर अली, मनोज गोयल, धर्मेन्द्र भगत, चंद्रमणि साहू, अजितेश मिश्रा, रसीद आलम, ओम प्रकाश पाल, आकाश पाण्डेय, निरंजय दुबे मौजूद थे।