26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ संयुक्त यूनियन करेगा आंदोलन

CG News : सेल प्रबंधन ने एकतरफा निर्णय लेते हुए बोनस राशि कर्मियों के खाते में डाल दिया है। वहीं वेज रिवीजन के विषय पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

2 min read
Google source verification
प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ संयुक्त यूनियन करेगा आंदोलन

प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ संयुक्त यूनियन करेगा आंदोलन

भिलाई। CG News : सेल प्रबंधन ने एकतरफा निर्णय लेते हुए बोनस राशि कर्मियों के खाते में डाल दिया है। वहीं वेज रिवीजन के विषय पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। इसके खिलाफ भिलाई की संयुक्त यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। एनजेसीएस में शामिल इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस के राष्ट्रीय नेताओं की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद भिलाई के संयुक्त यूनियन की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें सेल प्रबंधन के बोनस और 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंट अलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन के विषय को लेकर संयंत्र में आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े : नटवर गोपी कृष्ण नेशनल अवार्ड 2023 जीतने के लिए नृत्य कलाकारों में भारी उत्साह

शनिवार को होगी अहम बैठक

यूनियन नेताओं ने बताया कि सेल प्रबंधन के इस रवैया का सभी मिलकर करारा जवाब देंगे। सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस की स्थापित परंपरा के खिलाफ जाते हुए जो निर्णय लिया है, वह साबित करता है कि भविष्य में वह कर्मियों के हितों से जुड़े सभी विषयों पर इसी तरह निर्णय लेगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन के रवैये का सभी एकजुट होकर विरोध नहीं करेंगे, तो भविष्य में प्रबंधन का भयावह श्रमिक विरोधी निर्णय झेलना पड़ेगा। तय किया गया कि आंदोलन की रूपरेखा के लिए संयुक्त यूनियन की शनिवार को बैठक होगी।

यह भी पढ़े : Road Accident : ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक टकराया, चालक की मौत

यह रहे मौजूद

संयुक्त यूनियन की बैठक में इंटक से वंशबहादुर सिंह, पूरन वर्मा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय कुमार मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, बीएसपी वर्कर्स यूनियन से शिवबहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, इस्पात श्रमिक मंच से शेख महमूद, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, डीके सोनी, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता, टंडन दास मौजूद थे।