
प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ संयुक्त यूनियन करेगा आंदोलन
भिलाई। CG News : सेल प्रबंधन ने एकतरफा निर्णय लेते हुए बोनस राशि कर्मियों के खाते में डाल दिया है। वहीं वेज रिवीजन के विषय पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। इसके खिलाफ भिलाई की संयुक्त यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। एनजेसीएस में शामिल इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस के राष्ट्रीय नेताओं की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद भिलाई के संयुक्त यूनियन की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें सेल प्रबंधन के बोनस और 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंट अलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन के विषय को लेकर संयंत्र में आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
शनिवार को होगी अहम बैठक
यूनियन नेताओं ने बताया कि सेल प्रबंधन के इस रवैया का सभी मिलकर करारा जवाब देंगे। सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस की स्थापित परंपरा के खिलाफ जाते हुए जो निर्णय लिया है, वह साबित करता है कि भविष्य में वह कर्मियों के हितों से जुड़े सभी विषयों पर इसी तरह निर्णय लेगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन के रवैये का सभी एकजुट होकर विरोध नहीं करेंगे, तो भविष्य में प्रबंधन का भयावह श्रमिक विरोधी निर्णय झेलना पड़ेगा। तय किया गया कि आंदोलन की रूपरेखा के लिए संयुक्त यूनियन की शनिवार को बैठक होगी।
यह रहे मौजूद
संयुक्त यूनियन की बैठक में इंटक से वंशबहादुर सिंह, पूरन वर्मा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय कुमार मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, बीएसपी वर्कर्स यूनियन से शिवबहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, इस्पात श्रमिक मंच से शेख महमूद, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, डीके सोनी, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता, टंडन दास मौजूद थे।
Published on:
28 Oct 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
