10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. खुर्सीपार, बच्चे को अगवा करने की कोशिश, 2 पुलिस हिरासत में

खुर्सीपार के गणेश मंदिर के करीब में दो व्यक्ति जो बाबा का रूपधारण करके रखे थे। सड़क से गुजर रहे एक करीब 10 साल के बालक को बिस्कुट देने की कोशिश किए। बच्चे ने लेने से मना कर दिया। तब उन्होंने बच्चे को बोरे में डालने की कोशिश किया। बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पर पहुंच गए। तब बच्चे ने सारी कहानी बताई। तब तक दोनों बाबा वहां से भाग निकले। खुर्सीपार पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। पूरे मामले में हकीकत क्या है, यह जांच के बाद साफ होगा।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 24, 2024

प्रत्यक्षदर्शी श्रीनू ने बताया कि इसकी खबर Khursipar Police खुर्सीपार पुलिस को दी गई। तब पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ही बाबा को हिरासत में लिया गया है। दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जब साफ होगा कि दोनों ने यह कृत्य किया है, तब अपराध दर्ज किया जाएगा। बालक के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने पिता को टिफिन देने दोपहर में जाता है। गुरुवार को करीब 12 बजे के आसपास वह इस काम से ही निकला था, तब यह हादसा हुआ है।

अफवाह से रहे सावधान

खुर्सीपार में यह खबर तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। खुर्सीपार में इस तरह की Rumor अफवाह तेजी से फैलती है। इस वजह से जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस मामले को बच्चा चोर गिरोह या बच्चा अगवा करने वाले सक्रीय हो गए हैं। इससे जोड़कर देखना गलत होगा। पुलिस मामले की तह तक पहुंच जाए, तब साफ होगा कि मामला क्या है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-state-level-competition-on-educational-standards-held-in-madrasa-19090589

दोनों पर की गई 151 के तहत कार्रवाई

खुर्सीपार के थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के पिता के सामने पूछताछ की गई। बच्चे को बिस्कुट खाने के लिए बोले थे। इसके अलावा कोई और बात नहीं है। दोनों का कोई पुराना इस तरह का रिकार्ड नहीं है। पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई दोनों के खिलाफ की है।