प्रत्यक्षदर्शी श्रीनू ने बताया कि इसकी खबर Khursipar Police खुर्सीपार पुलिस को दी गई। तब पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ही बाबा को हिरासत में लिया गया है। दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जब साफ होगा कि दोनों ने यह कृत्य किया है, तब अपराध दर्ज किया जाएगा। बालक के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने पिता को टिफिन देने दोपहर में जाता है। गुरुवार को करीब 12 बजे के आसपास वह इस काम से ही निकला था, तब यह हादसा हुआ है।
अफवाह से रहे सावधान
खुर्सीपार में यह खबर तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। खुर्सीपार में इस तरह की Rumor अफवाह तेजी से फैलती है। इस वजह से जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस मामले को बच्चा चोर गिरोह या बच्चा अगवा करने वाले सक्रीय हो गए हैं। इससे जोड़कर देखना गलत होगा। पुलिस मामले की तह तक पहुंच जाए, तब साफ होगा कि मामला क्या है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-state-level-competition-on-educational-standards-held-in-madrasa-19090589
दोनों पर की गई 151 के तहत कार्रवाई
खुर्सीपार के थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के पिता के सामने पूछताछ की गई। बच्चे को बिस्कुट खाने के लिए बोले थे। इसके अलावा कोई और बात नहीं है। दोनों का कोई पुराना इस तरह का रिकार्ड नहीं है। पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई दोनों के खिलाफ की है।