11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. मदरसा में हुआ प्रदेश स्तर का तालीमी मयार पर प्रतियोगिता

भिलाई में पहली बार छत्तीसगढ़ स्तर का पावर हाउस कैंप 2, मदरसा जामिया में दीनी तालीम हासिल करने वाले छात्रों मुसाबक तालीमी मयार शैक्षणिक स्तर का प्रतियोगिता किया गया। इसमें अंबिकापुर, बिलासपूर, कटघोरा, रांका, भिलाई, दुर्ग के छात्रों ने भाग लिया। मदरसा जामिया अरबिया पावर हाउस कैंप 2 के मोहतमीम हॉफिज कासिम बस्तवी ने बताया कि बच्चों में दीनी और दुनियावी तालीम बहुत जरूरी है। इससे वे इंसानियत के पैगाम को आम करें और अपने अंदर भी इंसानियत पैदा करें।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 23, 2024

कुरान के मुसाबक में Chhattisgarh छत्तीसगढ़ लेवल पर प्रथम स्थान मोहम्मद अबु जैद मदरसा जामिया अरबिया पावर हाउस कैंप 2, दूसरे स्थान पर शम्स अतहर मदरसा तालिमुल कुरान रांका, तृतीय स्थान मोहम्मद सोहेल मदरसा उरूजुल इस्लाम, कटघोरा ने हासिल किया। तमाम तलबा छात्रों को पुरस्कार दिया गया। शैक्षणिक प्रतियोगिता मुसाबका को मुफ्ती दानिश साहब अमरावती व इस्लामिक इस्कालर इफ्तिखार ने बताया कि आवाम और तालीम हासिल कर रहे छात्रों को हजरत मोहम्मद सलल्लाहू अलैहिसल्लम वाली पाकीजा जिंदगी अपनाने के साथ अल्लाह के अहकाम पर चलें। मां-बाप के इज्जत, पड़ोसियों का हक, रिश्तेदारों के हक को पहचाने व उसको पूरा करें।

शिक्षा के प्रति जागरूकता

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ स्तर की प्रतियोगिता में मदरसों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मुफ्ती मोहम्मद सालिम ने बताया कि मुसाबक का असल मकसद तालीमी बेदारी (शिक्षा के प्रति जागरूकता) होना है। समय-समय पर ऐसी कंम्पीटिशन होना चाहिए। मौलाना इनामुल हसन ने कहा कि शिक्षा के जरिए बच्चों में अदब, समझ बूझ पैदा होती है। इससे वे अपना अच्छा बुरा को पहचानता है। समाज में पढ़े लिखे लोगों का इज्जत हकदार होता है।

यह रहे मौजूद

प्रतियोगिता में निजामत मौलाना जुनैद, जज (हकम ) की भूमिका मुफ्ती नजमुद्दीन, मुफ्ती दानिश व सवाल करने वाले जज कारी नैयमुतुल्लाह राका थे। मदरसा के जानिब से शहर के बुजुर्ग सैयद जमीर, कारी नेमेतुल्लहा, रांका मौलाना हाशिम साहब दुर्ग, मुफ्ती सलीम सुभाष नगर दुर्ग, शहर काजी मुफ्ती सोहेल साहब, मौलाना जुनैद, मौलाना मोहम्मद उमर बिलासपुर, कारी अब्दुल समद घासी दास नगर मौलाना जफीर साहब कटघोरा, मुफ्ती फखरूद्दीन साहब रांका, मौलाना मंसूर आलम अंबिकापुर मौलाना फैसल, मौलाना नाजिम, मौलाना शकील,सदर मोहम्मद असलम ,नायब सदर इमामुद्दीन पटेल, सैयद असलम, युसूफ सिद्दीकी, हाफिज महफूज, तमयुजुदीन पटेल मौजूद थे। https://www.patrika.com/prime/exclusive/good-news-wine-shop-will-not-open-in-mothers-market-corporation-is-on-backfoot-19087288