22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी में काम करने वाली कोलकाता की रोहनी ट्रांसपोर्ट एजेंसी निलंबित

140 श्रमिक कर रहे थे कार्य,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 11, 2023

बीएसपी में काम करने वाली कोलकाता की रोहनी ट्रांसपोर्ट एजेंसी निलंबित

बीएसपी में काम करने वाली कोलकाता की रोहनी ट्रांसपोर्ट एजेंसी निलंबित

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में लंबे समय तक लोको का संचालन करने वाली एजेंसी रोहनी ट्रांसपोर्ट को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। एजेंसी के खिलाफ विजिलेंस समेत अन्य स्थानों पर शिकायत की गई थी। जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। लोको संचालन का काम दूसरी एजेंसी को दिए हैं।

140 श्रमिक कर रहे थे कार्य
भिलाई स्टील प्लांट में लोको परिचालन का काम 7 जून 2021 से 7 जून 2023 तक रोहनी ट्रांसपोर्ट एजेंसी को दिए थे। एजेंसी के अधीन 140 ठेका श्रमिक कार्य कर रहे थे। इसमें से 10 सुपरवाइजर, 30 लोको चालक, 80 शंटिंग स्टाफ, 20 ग्राउंड स्टाफ शामिल है। इन कर्मियों के सहारे बीएसपी में यह एजेंसी काम कर रही थी।

रोहनी के खिलाफ विजिलेंस में की गई थी शिकायत
रोहनी और आमिया एजेंसी के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत ओम प्रकाश नामक व्यक्ति ने किया था। इसके बाद जांच शुरू हुई। शिकायत में बताया था कि रोहनी ट्रांसपोर्ट ओपन अर्थ यार्ड (डीजल एंड ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन) में लोको परिचालन का कार्य 2019 से 2020 में एक साल के लिए किया था। इस कंपनी के अधीन 80 ठेका श्रमिक कार्य करते थे। इसमें 10 सुपरवाइजर, 70 शंटिंग स्टाफ थे। इन कर्मियों को भी अब तक अंतिम भुगतान नहीं दिए हैं। 12,540 रुपए हर श्रमिक को दिया जाना है। इस तरह से करीब 10 लाख रुपए का भुगतान करना है।

टेंडर में नहीं लिया हिस्सा
बीएसपी के पीपी यार्ड समेत अन्य स्थानों पर रोहनी कंपनी लोको का संचालन करती रही है। इस वक्त निलंबित किए जाने की वजह से वह टेंडर में हिस्सा नहीं ले पा रही है। अब यह काम स्थानीय एजेंसी को मिला है। पहले करीब 5 करोड़ में लोको संचालन का काम मिल रहा था। अब उससे अधिक दर पर यह काम जा रहा है।

रोहनी ट्रांसपोर्ट एजेंसी है निलंबित
अधिकारी, जनसंपर्क विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र ने बताया कि लोको का संचालन करने वाली रोहनी ट्रांसपोर्ट एजेंसी, कोलकाता को निलंबित किए हैं। इस वजह से वह अभी किसी टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकती। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई तय होगा।