9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुम्हारी ओवर ब्रिज कल से 6 दिनों के लिए बंद, कार, बाइक वालों के लिए पुलिस ने जारी किया रोडमैप

Raipur to Durg Raod: जाम की स्थिति से बचाने के लिए (Kumhari Over Bridge) दुर्ग यातायात पुलिस ने रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी

less than 1 minute read
Google source verification
kumhari_over1.jpg

Raipur to Durg Raod closed: रोजाना सड़क मार्ग से रायपुर से दुर्ग आने वालों के लिए बुरी खबर है। निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज कल से पूर्णता: बंद रहेगा। (Kumhari Over Bridge) ब्रिज पर लोड टेस्टिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहन चालकों के लिए ओवर ब्रिज मार्ग सभी वाहनों को प्रतिबंध रहेगा। ब्रिज पर यह कार्य अगले 6 दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: कोर्ट में कई पदों पर निकलेगी भर्ती... मुख्यमंत्री साय ने दिया आदेश, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई

जाम की स्थिति से बचाने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस ने रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से उरला-कुरूदडीह-पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में हीरोगिरी.. सेल्फी लेने के दौरान गिरा, यात्रियों में मची खलबली

इन रास्तों का करें उपयोग
खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।