15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुम्हारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने गढ़ा नया रिकार्ड

एक दिन में किया 7 सीजेरियन ऑपरेशन,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Feb 10, 2022

कुम्हारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने गढ़ा नया रिकार्ड

कुम्हारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने गढ़ा नया रिकार्ड

भिलाई. जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अब संस्थागत प्रसव के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो गया है। गुरुवार को कुम्हारी के सीएचसी में एक ही दिन में 7 सीजेरियन डिलीवरी कराई गई। दुर्ग जिले में एक ही दिन में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जाने वाली सबसे ज्यादा डिलीवरी है। इसके साथ 2 सीटीटी आपरेशन भी किए गए। कुम्हारी के सीएचसी ने इस तरह से नया रिकार्ड गढ़ा है।

इस वजह से करना पड़ा सीजेरियन डिलीवरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टी मिश्रा ने बताया कि इनमें से 3 गर्भवती माताओं की पूर्व में सीजेरियन डिलीवरी हुई थी जिसकी वजह से इस बार भी सीजेरियन डिलीवरी की गई। एक मरीज के केस में पोस्ट डेट होने के कारण सीजेरियन डिलीवरी करनी पड़ी। 3 गर्भवती माताओं का नो प्रोग्रेस ऑफ लेबर था और तारीख भी निकल गई थी। जिसके कारण उनकी भी डिलीवरी सीजेरियन ऑपरेशन से हुई। सीजेरियन डिलीवरी के बाद मां और नवजात दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।

अहम भूमिका निभाई इस टीम ने
कुम्हारी के सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी के अलावा एक दिन में सात-सात सीजेरियन डिलीवरी करवाने में अहम भूमिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिशा ठाकुर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर शीतल यादव, डॉक्टर श्रेय चंद्राकर, स्टाफ नर्स-प्रीति, दिलीप, माही, आशीष, हेमलता, रितु, वार्ड बॉय ईश्वर, चतुर्थ श्रेणी के हरनेश, जयंती की रही।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को किया जा रहा मजबूत
सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने इसके लिए कुम्हारी की पूरी टीम को बधाई दी और बताया कि कलेक्टर की देख-रेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मजबूत किया जा रहा है। अधोसंरचना बढ़ाने के साथ-साथ मानव संसाधन बढ़ाने के लिए भी काम किए हैं।

पाटन में हुआ था एक दिन में 6 सीजेरियन डिलीवरी
इसके पहले पूर्व पाटन के सीएचसी केंद्र में भी एक साथ 6 बच्चे एक ही दिन में सीजेरियन डिलीवरी के माध्यम से पैदा हुए थे। नवजात शिशुओं के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ही दिन में इतने सारे केस आए, लेकिन फिर भी सफलतापूर्वक बिना किसी दिक्कत के स्टाफ ने इसे पूरा कर लिया। कुम्हारी अस्पताल के मजबूत होने का लाभ सभी को मिल रहा है। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि अधोसंरचना मजबूत करने से अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी हैं और इसका सीधा लाभ नागरिकों को मिला है।