27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग जिले में चोरों का आतंक, परिवार गया अजमेर घूमने चोरों ने 16 लाख की ज्वेलरी और कैश पर कर दिया हाथ साफ

मिनी इंडिया भिलाई के अलग-अलग थाने में चोरी के चार मामले दर्ज किए गए। सभी चोरी सूने घरों में हुई है। परिवार के लोग घर में ताला लगाकर बाहर गए थे।

3 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 29, 2021

दुर्ग जिले में चोरों का आतंक, परिवार गया अजमेर घूमने चोरों ने 16 लाख की ज्वेलरी और कैश पर कर दिया हाथ साफ

दुर्ग जिले में चोरों का आतंक, परिवार गया अजमेर घूमने चोरों ने 16 लाख की ज्वेलरी और कैश पर कर दिया हाथ साफ

भिलाई. मिनी इंडिया भिलाई के अलग-अलग थाने में चोरी के चार मामले दर्ज किए गए। सभी चोरी सूने घरों में हुई है। परिवार के लोग घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। लौटने पर पता चला कि घर में चोरी हो गई है।

1. परिवार गया अजमेर, चोरों ने घर की तिजोरी साफ कर दिया
रिसाली अवधपुरी प्लाट 623/49 सड़क-1 निवासी शिक्षक गौतम भट्टाचार्य के घर में चोरी हो गई। वे परिवार के साथ राजस्थान, अजमेर घुमने गए थे। इधर चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण, भगवान की मूर्ति सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक के मुताबिक करीब 16 लाख चोरी हुई है। पुलिस ने मामले में धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है। नेवई थाना पुलिस ने बताया कि गौतम भट्टाचार्य (58 वर्ष) ने शिकायत की है कि परिवार के साथ राजस्थान अजमेर घुमने गये थे। काम करने वाली बाई को घर के बाहर गेट की चाबी देकर गए थे, जिससे वह बाउंड्री अंदर लगे पेड़ पौधों में पानी डालने एवं लाइट को बंद करती थी। 26 दिसम्बर को दीपा एवं उसके पति ने फोन पर घर में चोरी होने की जानकारी दी। दरवाजे का ताला टूटा मिला।

शादी के समय की ज्वेलरी ले गए चोर
गौतम भट्टाचाय ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व शादी में जो उपहार स्वरूप पत्नी रीना भटटाचार्य को जेवर मिले थे चोर उसे भी ले गए। 1 सोने का लंबा हार, लाकेट लगभग 40 ग्राम, सीता हार लाकेट लगभग 30 ग्राम, मटर हार लगभग 16 ग्राम, लक्ष्मी हार 13 ग्राम, छोटी हार लगभग 15 ग्राम , लाकेट बीछा हार लभगम 40 ग्राम, लाल मोती सोना हार 12 ग्राम, स्टिल हार 5 ग्राम, 1 बाला 15 ग्राम, 2 बाउटी 25 ग्राम , 2 चूड़ी 30 ग्राम, टिकली 5 ग्राम, जेंटस अंगूठी 5 ग्राम, 10 जोडी कान का सोने एयररिंग 60 ग्राम, सोने का लेडिज अंगूठी 10 ग्राम, चांदी की चेन, चांदी का सिक्का 10 ग्राम, चांदी का भगवान गणेश की मूर्ती 1 नग, चांदी का मां लक्ष्मी का पैर जुमला कीमत करीब 16 लाख रुपए है।

2. आरक्षक परिवार के साथ गया था तीर्थ यात्रा पर, घर में हो गई लाखों की चोरी
दुर्ग में आरक्षक परिवार के रामेश्वरम तीर्थ यात्रा से लौटने पर पता चला घर में चोरी हो गई है। चोरों ने सोने-चांदी, बर्तन समेत नकदी लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी धरमसिंह मंडावी ने बताया कि आदर्श नगर निवासी आरक्षक सुमित मिश्रा राजनांदगांव में पदस्थ है। 18 दिसम्बर को घर में ताला लगाकर परिवार सहति रामेश्वरम गए थे। 27 दिसम्बर घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर घुसकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी से रखे 20 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के जेवर गायब थे। चोरी गए सामन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

3. परिवार के साथ घुमने गए थे अंडमान निकोबार, घर में हो गई चोरी
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि मैत्रीनगर फेस 6, मकान- 85 निवासी मोनोसिजा चटर्जी (57 वर्ष) ने शिकायत की है कि 20 दिसम्बर को शाम 6 बजे घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार सहित अंडमान निकोबार गए थे। काम वाली रोहनी देवांगन एक दिन के आड़ में घर बाउड्री एवं प्रथम तल के बालकनी में लगे पेड़ पौधों में पानी डालने आती थी। 23 दिसम्बर को करीबन 2.30 बजे दोपहर में पानी डालने आई थी। घर के मेन गेट का ताला टूटा मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ले गए।

4. सेंधमारी कर 33 हजार समेत सोना-चांदी चोरी कर ले गए चोरी
भिलाई वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि ईडब्ल्यूएस 369 निवासी योगेन्द्र कुमार कापसे (45 वर्ष) की घर में चोरी हो गई। घर में ताला बंदकर बाहर गए थे। 26 दिसम्बर को घर लौटे देखा तो दरवाजा के ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखा नकद 33 हजार 500 रुपए और सोने चांदी की जेवर चोरी कर ले गए। मामले में धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है।