28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठा शपथ पत्र देकर मामा ने जमीन के दस्तावेज से नाम किया विलोपित, जुर्म दर्ज

पुरानी भिलाई निवासी भूषण पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि हलालू पटेल ने उसकी मां पुनिया बाई का नाम विलोपित करते हुए तहसीलदार, अहिवारा को झूठा शपथ पत्र दिया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 28, 2018

patrika

झूठा शपथ पत्र देकर मामा ने जमीन के दस्तावेज से नाम किया विलोपित, जुर्म दर्ज

भिलाई. पुरानी भिलाई निवासी भूषण पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि हलालू पटेल ने उसकी मां पुनिया बाई का नाम विलोपित करते हुए तहसीलदार, अहिवारा को झूठा शपथ पत्र दिया है। जिसके आधार पर मां की जमीन उनके नाम पर नामांतरण हो गई है।

पुनिया बाई का नाम विलोपित करने से भूषण पटेल व बहन जानकी पटेल अपने नाना की भूमि के हक से वंचित हो गए हैं। इस तरह से हलालू पटेल व अन्य ने धारा 420, 193 के तहत अपराध किया है। इसकी शिकायत भूषण ने प्रधानमंत्री से लेकर आइजी तक की, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

शिकायतकर्ता भूषण लाल पटेल व जानकी पटेल (भाई-बहन) माता स्व. पुनिया बाई पटेल व पिता जगदीश प्रसाद पटेल शीतला नगर वार्ड क्रमांक-5 गौरा चौरा के सामने रहते हैं। उनकी स्व. नानी भुखिया बाई पटेल व स्व. नाना शिव प्रसाद पटेल की ग्राम दादर में जमीन है।

मामा हलालू राम पटेल, अशोक कुमार पटेल, मामी प्रेमा पटेल, धर्मपति बालूराम पटेल, गुलाब पटेल, हिनदेश्वर पटेल सभी ग्राम दादर ने उप तहसील अहिवारा, तहसील धमधा को दो बहनों और तीन बेटियों से लिखित सहमति के बगैर छलकपट पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए बहन व बेटी और भांजा-भांजी नहीं है, कहकर 6 अक्टूबर 2016 को झूठा शपथ पत्र व झूठा बयान दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

राखी बंधाने गया घर से ३८ हजार का सामान पार
चरोदा में रहने वाले सहायक प्राध्यापक राखी बंधवाने अपनी बहन के घर कोरबा गए थे। वापस लौटकर देखा तो चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर से करीब ३८ हजार रुपए के सामान पार कर दिए। पुरानी भिलाई थाना पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

उगेंद्र कुमार कुर्रे शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला व विज्ञान महाविद्यालय, पाटन में भौतिकी शास्त्र के सहायक प्राध्यापक हैं। आदर्श नगर चरोदा में अपने निजी मकान है में भतीजा तरूण अनंत के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह 11 बजे वे दोनों राखी के लिए कोरबा चले गए।

वहां से रविवार को रात 10 बजे लौटे, तो देखा कि घर के सामने कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर से दो बाइक, आलमारी में रखा डिजिटल कैमरा व अन्य सामान पार कर दिया।