CG News: शीतलापारा, भिलाई-3 के बमनीन तालाब में रिटेनिंग वॉल व सौंदर्यीकरण का काम हुए अभी दो माह ही बीता है और हल्की बारिश के बाद रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात यह दीवार भरभराकर गिर गई।
भ्रष्टाचार की रिटेनिंग वॉल गिरते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कहा यह तो होना ही था, क्योंकि बिना बेस के इसका निर्माण किया गया था। इस कार्य में करीब 91.33 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। नगर निगम आयुक्त कोजानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि जांच करवाते हैं।
सांसद ने किया था भूमिपूजन
रिटेनिंग वॉल को जिसके उपर बनाया गया है, वह एक 5 साल पुरानी पत्थर की दीवार है। रिटेनिंग वॉल को खड़ा करने के लिए जमीन से कोई बीम बनाना था। यहां वह नजर नहीं आ रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक रिटेनिंग वॉल निर्माण में 12 से 16 एमएम का सरिया उपयोग किया जाना चाहिए। यहां आड़े में जिस तरह से पतला सरिया इस्तेमाल किया गया है।
लोगों ने बताया कि इसका भूमिपूजन सांसद विजय बघेल ने किया था। सांसद के अलावा महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चंद्राकर, स्थानीय पार्षद कुसुम चंद्राकर और सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर भी मौजूद थे। इस कार्य को ठेकेदार ने 3.49 फीसदी अधिक दर पर लिया था। इसके बाद भी काम की गुणवत्ता इतनी खराब रही, कि रिटेनिंग वॉल और इसमें लगाया गया बिजली पोल तालाब में जा गिरा।
यहां बेहद घटिया निर्माण कार्य किया गया है। निगम आयुक्त ने कभी निरीक्षण नहीं किया। एकता नगर में मुक्तिधाम की दीवार गिर गई थी। महापौर और सभापति भी इसके लिए जिम्मेदार हैं।
विपिन चंद्राकरसांसद प्रतिनिधि, भिलाई-चरोदा निगम
Published on:
17 Jun 2025 01:06 pm