
देखो ... टाउनशिप में हुई अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई
भिलाई. टाउनशिप में अतिक्रमण के खिलाफ भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन विभाग ने टाउनशिप के सेक्टर-6, सेक्टर-10 में अवैध कब्जों के खिलाफ 3 बड़ी कार्रवाई किया। सेक्टर-6 के सड़क-83 में करीब 40 गुना 60 वर्ग फिट का निर्माण किया। इसे व्यवसायिक गतिविधि संचालित किया जा रहा था। इसकी शिकायत सड़क वासियों ने लंबे समय से प्रवर्तन विभाग और जिला कलेक्टर के जनदर्शन में भी की गईं थी।
निर्माण को हटाने संपदा न्यायालय से मिली डिकरी
भिलाई इस्पात संयंत्र के संपदा न्यायालय ने डिकरी पारित कर निर्माण को हटाने के लिए आदेश पारित किया था। इस आदेश के परिपालन मे दुर्ग के न्याययिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। यहां जो निर्माण किए थे उसे ढहाया गया। कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेधारिओं ने विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल की उपस्थिति के वजह से कब्जेधारिओ की एक नहीं चली।
सेक्टर-10 में कब्जे को ढहाया
दो अन्य डिकरी पारित अवैध कब्जा जो कि सेक्टर-10, ए मार्किट मे पार्किंग मे दो कार व मोटर साईकल गैरेज संचालित था, इस अवैध कब्जा को भी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मौजूदगी में ढहाया गया।
Published on:
26 May 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
