18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो.. सिविक सेंटर में दूसरे दिन भी चला बीएसपी का बुलडोजर

ई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट विभाग ने सिविक सेंटर में अवैध कब्जोधारियो के खिलाफ दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखा। सिविक सेंटर वेल्डेक्स ग्राउंड में कार्रवाई किया गया व ठेला जब्त किया गया। अवैध दुकानों को नहीं लगाने देने के लिए वाहनों से करीब 3 सौ मीटर की जमीन खुदाई किया गया, साथ ही अवैध कब्जेधारियों को समझाइश दिया गया कि वे अवैध रूप से दुकानें नहीं लगाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Feb 26, 2024

देखो.. सिविक सेंटर में दूसरे दिन भी चला बीएसपी का बुलडोजर

देखो.. सिविक सेंटर में दूसरे दिन भी चला बीएसपी का बुलडोजर

सड़क जाम किए जाने की शिकायत

सिविक सेंटर में अवैध रूप से ठेले, खोमचा, मोमोस की दुकानें लगाकर संचालित की जा रही है। यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो जाते हैं। इसकी वजह से सड़क पर भीड़ लग जाती है और यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है। सड़क जाम होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

पहले भी कर चुके कार्रवाई

संपदा न्यायालय से डिक्री मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। नगर सेवा विभाग ने बिना अनुमति के लगाए जा रहे दुकानों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई किया है। अब पुन: नए सिरे से कार्रवाई की जा रही है। यहां शिकायत यह भी मिल रही है, कि कुछ लोग नेपाल व तिब्बतियों को बुलाकर दुकान संचालन करवा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस, प्रशासन और बीएसपी की टीम मौजूद थी।

यहां भी किए कार्रवाई

इसके बाद टीम ने सिविक सेंटर वेल्डेक्स ग्राउंड में कार्रवाई किया। यहां से ठेला हटाया गया। अवैध दुकानों को नहीं लगाने देने के लिए वाहन से करीब 100 मीटर की जमीन खुदाई किए। साथ ही अवैध कब्जेधारियों को समझाइश दिया गया। अवैध रूप से दुकानें नहीं लगाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

यहां पहले भी कर चुके हैं कार्रवाई

- पहले भी सिविक सेंटर में एनफोर्समेंट, नगर सेवाए ने कार्रवाई किया है। संपदा न्यालय के डिक्री पर 5 मई 2022 को सिविक सेंटर मोन्यूमेंट के सामने तीन अवैध दुकानें अवैध कब्जेधारियों को तोड़ा गया।
- 30 साल से अवैध रूप से संचालित 17 अवैध दुकानों के खिलाफ डिक्री मिलने पर 6 जून 2022 को कार्रवाई की गई।
- 20 अगस्त 2023 को संपदा न्यालय की डिक्री पर तीन अवैध दुकानें हटाया गया।
- सिविक सेंटर रोड चोरीकरण के समय सितंबर 2022 को रोड पर मौजूद सभी दुकानों को हटाया गया।
- 28 दिसंबर 2023 को संपदा न्यायालय से डिक्री मिलने पर मिराज गीत सिनेमा को सील किया गया।