19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो.. ग्रामीण अंचल के मतदाताओं में उत्साह, शाम 6 बजे के बाद भी लगे रहे कतार में

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के शहरी बेल्ट की अपेक्षा ग्रामीण अंचल में मतदाताओं ने अधिक वोटिंग किया है। भिलाई-3 कॉलेज के 4 बूथ में कुल 3214 वोटर थे, जिसमें से 1702 ने मतदान किया। इस तरह से 55 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। वहीं ग्रामीण अंचल में महिलाओं और पुरुषों ने कतार में लगकर अपने मतों का उपयोग किया। ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में मतदान करने को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Nov 17, 2023

देखो.. ग्रामीण अंचल के मतदाताओं में उत्साह, शाम 6 बजे के बाद भी लगे रहे कतार में

देखो.. ग्रामीण अंचल के मतदाताओं में उत्साह, शाम 6 बजे के बाद भी लगे रहे कतार में

डबरा पारा में 2087 ने किया मतदान

भिलाई-3 के डबरा पारा में 2800 मतदाता हैं, इसमें से 2087 ने मतदान किया। इस तरह से मतदान यहां बेहतर हुआ है। डॉ. खूबचंद महाविद्यालय, भिलाई-3 के बूथ क्रमांक 222 में कुल मतदाता 749 थे, इसमें से 380 ने ही मतदान किया। इस तरह से यहां मतदान कम हुआ।

ग्रामीण अंचल में हुआ बेहतर मतदान
भिलाई-चरोदा निगम के ग्राम सिरसाकला, भिलाई-3 के एक बूथ में कुल मतदाता 1019 हैं, इसमें 884 मतदान हुआ। इस तरह से यहां मतदान शहर के मुकाबले में बेहतर हुआ है। इस केंद्र में शाम 5 बजे के बाद भी लोग मतदान के लिए कतार में मौजूद थे।

सुरडुंग में 87.67 फीसदी मतदान
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र, जामुल के वार्ड-19 सुरडुंग में कुल मतदाता 1043 हैं। इसमें से 911 ने मतदान किया। यहां सिर्फ 132 ने मतदान नहीं किया है। इस तरह से 87.67 फीसदी ने यहां मतदान किया है।

55 फीसदी के आसपास रहा मतदान
भिलाई-3 कॉलेज के बूथ क्रमांक-221 में 491 ने मतदान किया, बूथ क्रमांक 222 में 380 ने मतदान किया। बूथ क्रमांक 223 में 390 ने मतदान किया। बूथ क्रमांक 224 में 441 मतदान किया। इस तरह से कुल 1702 ने मतदान किया। बीएमवाय, चरोदा के रेलवे स्कूल जोन-3 के बूथ क्रमांक-237, 238, 239 में भी मतदान कम ही हुआ है। यहां कुल मतदाता करीब 2200 हैं, इसमें से 1460 ने मतदान किया है।