
देखो.. ग्रामीण अंचल के मतदाताओं में उत्साह, शाम 6 बजे के बाद भी लगे रहे कतार में
डबरा पारा में 2087 ने किया मतदान
भिलाई-3 के डबरा पारा में 2800 मतदाता हैं, इसमें से 2087 ने मतदान किया। इस तरह से मतदान यहां बेहतर हुआ है। डॉ. खूबचंद महाविद्यालय, भिलाई-3 के बूथ क्रमांक 222 में कुल मतदाता 749 थे, इसमें से 380 ने ही मतदान किया। इस तरह से यहां मतदान कम हुआ।
ग्रामीण अंचल में हुआ बेहतर मतदान
भिलाई-चरोदा निगम के ग्राम सिरसाकला, भिलाई-3 के एक बूथ में कुल मतदाता 1019 हैं, इसमें 884 मतदान हुआ। इस तरह से यहां मतदान शहर के मुकाबले में बेहतर हुआ है। इस केंद्र में शाम 5 बजे के बाद भी लोग मतदान के लिए कतार में मौजूद थे।
सुरडुंग में 87.67 फीसदी मतदान
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र, जामुल के वार्ड-19 सुरडुंग में कुल मतदाता 1043 हैं। इसमें से 911 ने मतदान किया। यहां सिर्फ 132 ने मतदान नहीं किया है। इस तरह से 87.67 फीसदी ने यहां मतदान किया है।
55 फीसदी के आसपास रहा मतदान
भिलाई-3 कॉलेज के बूथ क्रमांक-221 में 491 ने मतदान किया, बूथ क्रमांक 222 में 380 ने मतदान किया। बूथ क्रमांक 223 में 390 ने मतदान किया। बूथ क्रमांक 224 में 441 मतदान किया। इस तरह से कुल 1702 ने मतदान किया। बीएमवाय, चरोदा के रेलवे स्कूल जोन-3 के बूथ क्रमांक-237, 238, 239 में भी मतदान कम ही हुआ है। यहां कुल मतदाता करीब 2200 हैं, इसमें से 1460 ने मतदान किया है।
Published on:
17 Nov 2023 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
