
देखो.. भिलाई टाउनशिप में बारिश के बाद लोग हुए हलाकान
भिलाई. शहर में लगातार बारिश का असर जगह-जगह देखने को मिला। टाउनशिप के सेक्टर-2 और सिविक सेंटर में पानी घरों के पास व खाली मैदान में आसपास एकत्र हो गया। बारिश के निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से खाली जगह में पानी जमा हो गया है। इसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा।
घरों में भी पहुंचा पानी
टाउनशिप के सेक्टर-5 सड़क-30 में रहने वाले बीएसपी कर्मी रेवाराम बारले ने बताया कि उनके ब्लाक के अंदर मुख्य दरवाजा में बरसात का पानी भर गया है। इससे ऊपर के मकान में रहने वालों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। इसको लेकर उन्होंने पहले भी नगर प्रशासन विभाग में आवेदन पत्र दिया। वहां से विभाग के कुछ लोग आए और देखकर लौट गए। सुधार के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ है।
सिविक सेंटर और सेक्टर-2 में पानी का जमावड़ा
सेक्टर-2 और सिविक सेंटर में बारिश के पानी का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। यहां भी लोगों को दिक्कत हो रही है। पानी का जगह-जगह जमा होना, खासकर जब डेंगू पैर पसार रहा है, तब यह ठीक नहीं है। यहां काला ऑयल और दवा छिड़काव करने की जरूरत है।
Published on:
03 Aug 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
