20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो… भिलाई में खाक हो गया गरीब का आशियाना

प्लेट मिल ने प्रथम पाली में 422 स्लैब रोलिंग, रिकार्ड दर्ज,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 22, 2023

देखो... भिलाई में खाक हो गया गरीब का आशियाना

देखो... भिलाई में खाक हो गया गरीब का आशियाना

भिलाई. रामनगर में रहने वाले हीरालाल ठाकुर का मकान शार्ट सर्किट से जलकर खाक हो गया। जिस वक्त आगजनि हुई, उस समय घर पर कोई नहीं था। इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली, तब वे आग बुझाने के लिए कोशिश किए। इसके बाद शासन के दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू किया। मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद संजय साहू ने भरोसा दिलाया कि चंदा करके उक्त परिवार की मदद की जाएगी। इसी तरह से छाया पार्षद बलदाउ पिपरिया ने भी मदद का भरोसा दिलाया।

प्लेट मिल ने प्रथम पाली में 422 स्लैब रोलिंग, रिकार्ड दर्ज

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल ने बाजार में प्लेट की बढती मांग को देखते हुए प्लेट आपूर्ति के लिए पुरजोर तैयारी में था। त्यौहारों के बीच भी अपनी कर्मठ टीम की मदद से एक ही शिफ्ट में 400 से अधिक स्लैब रोलिंग करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्लेट मिल बिरादरी ने बेहतर प्लानिंग और अपनी तालमेल सेए प्रथम पाली में 422 स्लैब की सफलतापूर्वक रोलिंग की है। इस रोलिंग के साथ पिछले साल द्वितीय पाली में बनाए 355 स्लैब 3 अक्टूबर 2022 के अपने ही रिकॉर्ड को धव्स्त कर दिया।