16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो … साकेत नगर, कोहका में मूलभूत सुविधा भी नहीं

शौचालय और नाली का पानी जमा हो रहा घरों के सामने,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 06, 2023

देखो ... साकेत नगर, कोहका में मूलभूत सुविधा भी नहीं

देखो ... साकेत नगर, कोहका में मूलभूत सुविधा भी नहीं

भिलाई. साकेत नगर, कोहका में करीब 800 से अधिक परिवार निवास करते हैं। यहां रहने वाले रहवासी शुरू से ही मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब बारिश में उनको इस बात का डर सता रहा है कि यहां कोई बीमारी न फैल जाए। स्थानीय समस्याओं को लेकर यहां के लोगों ने नगर पालिक निगम, भिलाई के महापौर और कलेक्टर, दुर्ग से लिखित में शिकायत भी की। स्थानीय लोग चाहते हैं कि कम से कम बुनियादी सुविधा नगर निगम से यहां के लोगों को मिले।

लाखों खर्च कर तैयार किए शानदार मकान
लोगों ने यहां लाखों रुपए खर्च कर शानदार मकान तैयार किए हैं। इसके बाद भी दोस्त या रिश्तेदार आते हैं तो अपने घर का रास्ता बताने में शर्मिंदगी महसूस होती है। सड़क पर गंदगी से होकर उनको आना पड़ता है। लोगों को सड़क औैर उसकी गंदगी देखने से लगता है कि किसी गंदी बस्ती में आ गए हैं। वे चाहते हैं कि कम से कम नाली तो निगम को बनवा ही देनी थी।

नाली का पानी जमा हो रहा सड़क पर
साकेत नगर, कोहका के सड़क नंबर-4 में नाली का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। गंदगी सड़क में आने से लोग बदबू से परेशान हैं। सड़क से गुजरने पर यह गंदगी कपड़ो में लग रही है। पैर से होकर घरों के भीतर तक पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि नरक जैसा जीवन जीने के लिए वे मजबूर हो रहे हैं।

बोरिंग के पानी मेंं आने लगा बदबू
नाली का निर्माण नगर निगम ने नहीं किया है। इस वजह से घरों से निकलने वाले साफ और गंदे पानी की निकासी सड़क या आसपास के खाली प्लाट में हो रही है। गंदा पानी धीरे-धीरे जमीन के भीतर जा रहा है। इससे बोरिंग के पानी में भी बदबू आने लगी है।

बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप
साकेत नगर में दिन ढलते-ढलते दरवाजा, खिड़की खोलते ही मच्छर प्रवेश करने लगते हैं। यही वजह है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। वे चाहते हैं कि यहां निकासी की व्यवस्था की जाए। नगर निगम कम से कम लोगों को मूलभूत सुविधा दे।

डेंगू व मलेरिया के पैर पसारने की आशंका
इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को आशंका है कि आने वाले समय में डेगू और मलेरिया का प्रकोप इन क्षेत्रों में बढ़ेगा। इससे बचाव के लिए यहां नाली और सीवरेज के पानी की निकासी व्यवस्था करनी होगी।

बोरिंग के पानी में आ रहा बदबू

गजेंद्र साय, निवासी, साकेत नगर, कोहका ने बताया कि नाली के पानी की निकासी नहीं हो रही है, इससे घर के बाजू प्लाट में यह पानी जमा होने लगा है। अब बोरिंग के पानी से बदबू आने लगी है।

सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी

अश्वनी खत्री, निवासी, साकेत नगर, कोहका ने बताया कि घरों में उपयोग होने वाला पानी बाहर निकल रहा है, गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

महापौर व कलेक्टर से किए हैं शिकायत
श्याम लाल साहू, निवासी, साकेत नगर, कोहका ने बताया कि महापौर व कलेक्टर से लिखित शिकायत किए हैं। मोहल्ले के लोग चाहते हैं कि कम से कम जल्द नाली बना दी जाए।