18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो.. साकेत नगर, कोहका में जरूरत नौका की

सड़कों का निर्माण है जरूरी,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 09, 2023

देखो.. साकेत नगर, कोहका में जरूरत नौका की

देखो.. साकेत नगर, कोहका में जरूरत नौका की

भिलाई. साकेत नगर, कोहका में करीब 3,200 से अधिक लोग निवास करते हैं। यहां करीब 800 से अधिक परिवार बसा है। लोगों ने आलिशान मकान बना लिए हैं, लेकिन निगम ने रास्ता नहीं बनाया है। यहां के लोगों ने भवन अनुज्ञा लिया है। प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर रहे हैं। बावजूद इसके बुनियादी सुविधा के लिए जूझ रहे हैं। बारिश होते ही वे अपने घर लौटने से घबराने लगते हैं। सड़कों का निर्माण हुआ नहीं है। बारिश का पानी जगह-जगह जमा हो जाता है।

सड़कों का निर्माण है जरूरी
साकेत नगर में सड़कों का निर्माण जरूरी है। लोगों का कहना है कि चुनाव को देखते हुए अलग-अलग नेता वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में सक्रीय हो चुके हैं। वे यहां रहने वाले लोगों की समस्याओं पर नजर नहीं डाल रहे हैं। शहर के लोगों को पहले बुनियादी सुविधा दी जाए, फिर दूसरे काम करना चाहिए।

सड़क का जल्द हो निर्माण
रवि चक्रवर्ती, निवासी, साकेत नगर, कोहका ने बताया कि साकेत नगर, कोहका में जल्द सड़कों का निर्माण किया जाए। बच्चों को इसकी वजह से स्कूल जाने आने में दिक्कत होती है।

जगह-जगह जमा हो रहा पानी
लता साहू, निवासी, साकेत नगर, कोहका ने बताया कि साकेत नगर की सड़कों में जगह-जगह पानी जमा हो रहा है। इस वजह से इसमें होकर जाना बुजुर्गों के लिए मुश्किल हो गया है।

प्रॉपर्टी टैक्स दे रहे फिर भी नहीं हो रहा विकास
एसके तिवारी, निवासी, साकेत नगर, कोहका ने बताया कि साकेत नगर के लोग निगम को प्रॉपर्टी टैक्स दे रहे हैं। इसके बाद भी यहां मूलभूत सुविधा तक निगम ने मुहैयार नहीं करवाया है।