28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिव्यांग की लव स्टोरी : बस इशारों में कही दिल की बात और बन गए जीवन साथी

रब ने इन्हें कुछ ऐसे मिलाया कि वे जीवनसाथी बनकर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करेंगे। यूं तो इनकी शादी भी औरों के जैसी ही होगी, लेकिन इनकी शादी के पीछे की कहानी दिल को छू लेने वाली है।

2 min read
Google source verification
Bhilai patrika

दो दिव्यांग की लव स्टोरी : बस इशारों में कही दिल की बात और बन गए जीवन साथी

भिलाई@Patrika. जुबां खामोश है, लेकिन निगाहें बात करती है.. इसी को प्यार कहते हैं... गजल की यह पंक्तियां अक्सर सुनी होगी, लेकिन ऐसा कम ही हो पाता है कि बिना कुछ कहे-सुने प्यार हो जाए। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने प्यार का इजहार करने शब्द और आवाज की जरूरत नहीं पड़ती।@Patrika बस उनकी नजरें ही सबकुछ बयां कर देती है। ऐसी ही जोड़ी यूपी की अंजना और दुर्ग के लवकुश की बनने जा रही है। रब ने इन्हें कुछ ऐसे मिलाया कि वे जीवनसाथी बनकर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करेंगे। यूं तो इनकी शादी भी औरों के जैसी ही होगी, लेकिन इनकी शादी के पीछे की कहानी दिल को छू लेने वाली है।

अंजना और लवकुश दोनों ही श्रवण बाधित दिव्यांग
शनिवार को जब शादी के एक दिन पहले दोनों ने सगाई की रस्म निभाते हुए एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई तो वहां मौजूद हर शख्स कह उठा वाकई रब ने ही इनकी जोड़ी बनाई। असल में अंजना और लवकुश दोनों ही श्रवण बाधित दिव्यांग हैं यानी बोल-सुन नहीं पाते। @Patrika बचपन से स्कूल में साथ पढ़े और उनका प्यार परवान चढ़ा। इशारों-इशारों में अपने प्यार का इजहार भी किया और उनके प्यार को घरवालों ने भी कबूल किया। रविवार को वेलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे के दिन वे जीवनभर साथ निभाने का वादा कर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

स्कूल के साथी अब जीवनसाथी
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजना और कादंबरी नगर के रहने वाले लवकुश गोयल की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। सुपेला स्थित प्रयास मूक-बधिर शाला में वे एक सहपाठी के रूप में मिले। बचपन की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली। दोनों ही बोल-सुन नहीं पाते, लेकिन उनके हाथों की उंगलियां उनकी जुबां बन गई। एक-दूसरे की जरूरतों, पसंद को समझने लगे। @Patrika दोनों ही की तकलीफ एक सी थी इसलिए उन्हें एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा लगता था। बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी हो गई फिर लवकुश ने आगे की पढ़ाई की पूरी कर प्रयास स्कूल में ही शिक्षक बन गया। इधर अंजना भिलाई में अपने मामा के घर पर रहकर आगे की पढ़ाई करती रही,लेकिन शादी लायक होने पर घरवालों ने रिश्ता ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि लवकुश और वह एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो घरवाले भी शादी के लिए तैयार हो गए।

एक दूजे के लिए ही बने
अंजना और लवकुश के परिजनों का कहना है कि इनकी जोड़ी शायद भगवान ने ही बनाई होगी, तभी वे एक-दूसरे से मिले। उनका कहना था कि मूक-बधिर होने की वजह से दोनों एक-दूसरे की भावनाएं के साथ ही तकलीफों को अच्छी तरह समझ सकते हैं। @Patrika अपने जीवन के सफर में वे एक-दूसरे का बेहतर साथ निभा पाएंगे, क्योंकि उन्हें किसी तीसरे का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। लवकुश के चाचा मनोज गोयल ने बताया कि रविवार को दुर्ग के अग्रेसन भवन में वे शादी के बंधन में बंधेंगे।