20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर-हर महादेव…जैसे जयकारों से गूंजा शहर, धूमधाम से निकली भोले बाबा की बारात, झांकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

Mahashivratri 2023: केरल व आंध्रप्रदेश की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। विजयवाडा, आंध्रप्रदेश से मां दुर्गा के नौ रूप पन्द्रह फीट की झांकियां देख लोग मुग्ध हुए। शिव, पार्वती, अघोरा झांकी, भूत पिशाच, अवघड नृत्य करते हुए पन्द्रह फीट की झांकी ने लोगों को रोमांचित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
धूमधाम से निकली भोले बाबा की बारात

धूमधाम से निकली भोले बाबा की बारात

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को भिलाई में भोलेबाबा की भव्य बारात निकाली गई। हर-हर महादेव, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है...जैसे जयकारों से शहर गूंज उठा। बोल बम एवं सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष व निगम में उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह की अगुवाई में हर साल की तरह इस बार भी बाबा की बारात धूमधाम से निकली।

पन्द्रह फीट की झांकियां देख लोग हुए मुग्ध
केरल व आंध्रप्रदेश की झांकी(Mahashivratri 2023) आकर्षण का केंद्र रहा। विजयवाडा, आंध्रप्रदेश से मां दुर्गा के नौ रूप पन्द्रह फीट की झांकियां देख लोग मुग्ध हुए। शिव, पार्वती, अघोरा झांकी, भूत पिशाच, अवघड नृत्य करते हुए पन्द्रह फीट की झांकी ने लोगों को रोमांचित किया। महाकाली ताण्डव नृत्य की विशाल झांकी देखकर लोग हर्षित हुए। यह बारात खुर्सीपार से निकाली गई।

यह भी पढ़ें : Kiss Day पर किस कर व्हाट्सप DP पर लगाईं फोटो, वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद दो सहेलियों ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह हुए शामिल
दयासिंह ने बताया कि भोले की बारात(Mahashivratri 2023) में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस बाल बारात के लिए 31 हजार से अधिक आमंत्रण कार्ड बांटे गए थे। बारात देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। राउत नाचा, अखाड़ा पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड-बाजा, आकर्षक लाइटिंग के साथ भक्तिमय गीत में लोग झुमते रहे।

खुर्सीपार में विवाह स्थल पर हुआ समापन
दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात(Mahashivratri 2023) इंदिरा नगर हथखोज (वार्ड नं. 1) से प्रास्थान कर राम जानकारी शिवमंदिर पूजा अर्चना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोल बम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1, शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन हुआ।