
महतारी वंदन योजना, बहुत सी महिलाओं का बैंक खाते में आधार सीडिंग का नहीं हो रहा मिलान
आधार भी नहीं है अपडेट
कई महिलाओं के आधार अपडेटेड नहीं है। हितग्राहियों से त्वरित रूप से बैंको के माध्यम से आधार सीडिंग अपडेट करने की अपील की गई है। ताकि निर्धारित तिथि को उनके आधार सीडेड बैंक खातों में राशि का भुगतान हो सके। जिन हितग्राहियों के बैंक खाते आधार सीडेड नहीं है अथवा उनका आधार नंबर अपडेटेड नहीं है, उन सभी को तत्काल निकट के आधार सेवा केंद्र या संबंधित बैंकों की शाखा में जाकर उपरोक्त कार्य करवाया जाना आवश्यक है।
यह लेकर जाएं बैंक
बैंको में आधार सीडिंग कराने के लिए महिला हितग्राहियों को आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत किए गए बैंक खाते के विवरण के अनुरूप, संबंधित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड की मूलप्रति, एक नग छायाप्रति व बैंक पासबुक प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त आधार अपडेट कराने के लिए निकट के आधार सेवा केंद्र में स्वयं का मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जन्म प्रमाण पत्र, वर्तमान आधार कार्ड की मूलप्रति प्रस्तुत करना होगा। ताकि इन अभिलेखों के आधार पर आधार अपडेशन का कार्य किया जा सके।
समय सीमा तय
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए संशोधित समय सारणी के अनुसार 21-22 फरवरी को आवेदन पत्रों का सत्यापन के बाद 23 फरवरी को अनंतिम सूची जारी की जावेगी व 23-25 फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावा आपत्ति स्वीकार की जावेगी। अनंतिम सूची पर प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति का निराकरण, 26-29 फरवरी तक करते हुए, 1 मार्च 2024 को अंतिम सूची का प्रकाशन व 2 मार्च 2024 को स्वीकृति जारी की जावेगी। इसके बाद सभी पात्र महिलाओं को उनके बैंक खातो में राशि का हस्तांतरण किया जावेगा।
Published on:
22 Feb 2024 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
