
आरोपी युवक गिरफ्तार।
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में भिलाई के नंदनी थाना अंतर्गत बोड़ेगांव के खेत में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक राजेंद्र कुमार जंघेल की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी भाई अमरनाथ जंघेल को गिरफ्तार कर लिया है।
नंदिनी पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरनाथ जंघेल ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई राजेंद्र नशे का आदी था। दिन-रात नशे में डूबा रहता था। नशे में आकर माता-पिता को अत्यधिक परेशान करता था। उसकी इस आदत से तंग आकर हत्या की प्लानिंग की। इसके तहत 24 मार्च को भाई को अपनी बाइक में बिठाकर जामुल देसी शराब दुकान ले गया, जहां से मसाला देसी शराब की तीन पव्वा खरीदे।
इसके बाद दोनों बाइक से बोड़ेगांव अरसनारा के पास पहुंचे। शाम करीब 5 बजे एक खेत में दोनों ने शराब का सेवन शुरू किया। इस दौरान उसने अपने भाई राजेंद्र को दो पव्वा शराब पिलाई। उसके नशे में बेसुध हो जाने पर साथ में लाए कटर से उसके गले को रेत दिया।
पहचान छुपाने कपड़े उतारकर बोरी में भरा शव
भाई की हत्या करने बाद आरोपी अमरनाथ जंघेल पास के ही गांव में गया और वहां से 2 प्लास्टिक की बोरी खरीद कर लाया। पहले मृतक के शरीर में पहने हुए कपड़ों को कटर से काटकर अलग कर दिया। इसके बाद बोरी में शव को भरकर कुछ दूरी पर मेड़ और नाली के बीच में फेंक दिया। इस दौरान जल्दबाजी में काटे गए कपड़ों को वहीं पर छोड़ कर भाग गया।
Published on:
01 Apr 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
