27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने बड़े भाई की हत्या कर खेत में फेंकी लाश, पहचान छुपाने कपड़े उतारकर बोरी में भरा शव

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में भिलाई के नंदनी थाना अंतर्गत बोड़ेगांव के खेत में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक राजेंद्र कुमार जंघेल की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी भाई अमरनाथ जंघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
युवक ने बड़े भाई की हत्या कर खेत में फेंकी लाश

आरोपी युवक गिरफ्तार।

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में भिलाई के नंदनी थाना अंतर्गत बोड़ेगांव के खेत में मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक राजेंद्र कुमार जंघेल की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी भाई अमरनाथ जंघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

नंदिनी पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरनाथ जंघेल ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई राजेंद्र नशे का आदी था। दिन-रात नशे में डूबा रहता था। नशे में आकर माता-पिता को अत्यधिक परेशान करता था। उसकी इस आदत से तंग आकर हत्या की प्लानिंग की। इसके तहत 24 मार्च को भाई को अपनी बाइक में बिठाकर जामुल देसी शराब दुकान ले गया, जहां से मसाला देसी शराब की तीन पव्वा खरीदे।

इसके बाद दोनों बाइक से बोड़ेगांव अरसनारा के पास पहुंचे। शाम करीब 5 बजे एक खेत में दोनों ने शराब का सेवन शुरू किया। इस दौरान उसने अपने भाई राजेंद्र को दो पव्वा शराब पिलाई। उसके नशे में बेसुध हो जाने पर साथ में लाए कटर से उसके गले को रेत दिया।


यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे पर आवागमन हुआ महंगा, NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स, अब देने होंगे इतने रूपए एक्सट्रा

पहचान छुपाने कपड़े उतारकर बोरी में भरा शव
भाई की हत्या करने बाद आरोपी अमरनाथ जंघेल पास के ही गांव में गया और वहां से 2 प्लास्टिक की बोरी खरीद कर लाया। पहले मृतक के शरीर में पहने हुए कपड़ों को कटर से काटकर अलग कर दिया। इसके बाद बोरी में शव को भरकर कुछ दूरी पर मेड़ और नाली के बीच में फेंक दिया। इस दौरान जल्दबाजी में काटे गए कपड़ों को वहीं पर छोड़ कर भाग गया।