22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर देवेन्द्र की दो टूक: हर हाल में फरवरी तक चालू हो जाए 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट

महापौर देवेन्द्र यादव ने 66MLd. फिल्टर प्लांट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं पर अमृत मिशन के अंतर्गत शहर में प्रस्तावित पानी टंकी, पाइप लाइन और नल कनेक्शन के कार्यों की समीक्षा की।

less than 1 minute read
Google source verification
मेयर देवेन्द्र की दो टूक: हर हाल में फरवरी तक चालू हो जाए 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट

मेयर देवेन्द्र की दो टूक: हर हाल में फरवरी तक चालू हो जाए 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट

भिलाई. गर्मी में होने वाली जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए महापौर देवेन्द्र यादव ने परिषद के सदस्यों के नेहरू नगर स्थित नए और पुराने 77 MLd फिल्टर प्लांट का जायजा लिया। प्लांट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं पर अमृत मिशन के अंतर्गत शहर में प्रस्तावित पानी टंकी, पाइप लाइन और नल कनेक्शन के कार्यों की समीक्षा की। जल कार्य विभाग के अधिकारी और इण्डिय ह्यूम पाइप लिमिटेड मुंबई के कर्मचारियों को हर हाल में फरवरी तक सभी टंकियों से पानी की सप्लाई शुरू करने का अल्टीमेटम दिया।

शुरू करें 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट
महापौर ने अमृत मिशन के अंतर्गत नेहरू नगर में निर्मित 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का जायजा लिया। पंप हाउस में स्थापित मोटर पंप, स्कॉडा सिस्टम, शिवनाथ नदी से नए फिल्टर प्लांट तक रॉ वाटर की सप्लाई, पाइप लाइन के ज्वाइंट सहित अन्य कार्यों की विस्तार से जानकारी लिया। कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा को बिजली कंपनी से पत्र व्यवहार कर बिजली के कनेक्शन की प्रक्रिया को पूरी कर जल्द से जल्द फिल्टर प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए। चर्चा के दौरान एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा, सुभद्रा सिंह, दुर्गा प्रसाद साहू मौजूद रहीं।

टैंकर से पानी सप्लाई मुक्त निगम बनाने का लक्ष्य
निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जल कार्य विभाग के अधिकारियों को इस साल भिलाई को टैंकर से पानी सप्लाई मुक्त निगम बनाने का लक्ष्य दिया है। महापौर ने पिछले माह अमृत मिशन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की थी। सभी जोन कमिश्नर्स को पानी टंकी के निर्माण, पाइपलाइन का ज्वांइट और मांग के अनुसार लोगों के घरो में नल कनेक्शन देने की कहा था। हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई कर टैंकर से पानी की सप्लाई में होने वाले खर्च में कटौती के आदेश दिए थे।