6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम भिलाई के गुंडे हैं, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे… बदमाशों ने दिनदहाड़े तलवार से युवक पर किया हमला, मचा बवाल

Bhilai Crime News: चंद्रकांत के विरोध करने पर दोनों ने कहा हम भिलाई के गुंडे हैं, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे और तलावर से हमला कर दिया। यशवंत ने तलवार से वार किया, जिससे चंद्रकांत के बाएं हाथ की उंगली घायल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
युवक की बेरहमी से हत्या

युवक की बेरहमी से हत्या

Crime News: भिलाई सेक्टर-5 मार्केट में गुरुवार देर रात हुई जानलेवा हमले की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने खुद को भिलाई का गुंडा बताकर युवक को धमकाया और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने उनका जुलूस निकाल कर मार्केट में घुमाया।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि चंद्रकांत वर्मा ने भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 18 जुलाई की रात करीब 10.15 बजे वह अपनी बाइक से सेक्टर-5 मार्केट में सिगरेट पीने गया था। नंदू पान ठेला बंद मिलने पर वह चबूतरे पर बैठकर सिगरेट पी रहा था, तभी यशवंत नायडू और लक्की जॉर्ज वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। वहां से भाग जाने की धमकी दी।

हम भिलाई के गुंडे हैं…

चंद्रकांत के विरोध करने पर दोनों ने कहा हम भिलाई के गुंडे हैं, आज तुझे जान से खत्म कर देंगे और तलावर से हमला कर दिया। यशवंत ने तलवार से वार किया, जिससे चंद्रकांत के बाएं हाथ की उंगली घायल हो गई। इसके बाद लक्की जॉर्ज ने सिर पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल चंद्रकांत किसी तरह जान बचाकर सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296, 351(3), 115(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। - सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी भिलाई नगर