16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. विधायक ने बी टीम कहा, कांग्रेस से बढ़ी तल्खी

नगर निगम, भिलाई के पार्षद, एमआईसी मेंबर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद वर्मा ने कहा कि कुरूद नकटा तालाब (स्व. देवदास बंजारे) के नाम को विधायक के बदलने के बयान को लेकर कुरूद निवासी विधायक निवास पहुंचे। कुरूद के लोगों से, बातचीत के दरमियान विधायक अचानक आक्रोशित हो जाते हैं। छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष चेतन चंद्राकर के कंधे को ठोकते है और जबड़े को पकड़ लेते हैं। विधायक का यह व्यवहार निंदनीय है। विधायक के अंदर सहन शीलता नहीं है। वे केवल चापलूसी करने वाले लोगों को ही पसंद करते हैं। विधायक को अहंकार त्याग कर जनता की सेवा और सम्मान करे। जनता सब देख रही है, जनता पद प्रतिष्ठा देना जानती है, तो लेना भी जानती है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Nov 10, 2024

वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन MLA from Vaishali Nagar के छत्तीसगढ़ कांति सेना को कांग्रेस की बी टीम कहने के बाद राजनीतिक पारा बढ़ गया है। सेना की मांग पर बेकफुट पर आते हुए एक ओर विधायक ने कहा है कि शारदा सरोवर किए जाने के विरोध और कुरूद तालाब का नाम स्व देवदास बंजारे ही रखे जाने की मांग पर सहमति जताई है। उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी शासकीय संपत्तियों, सार्वजनिक भवन, नगर, रोड आदि के नाम छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पुरखा लोगों के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बनाया है।

अंहकार से बचना चाहिए विधायक को

जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर mukesh chandrakar ने इस मामले में कहा है कि वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन के बातचीत का लहजा उचित नहीं है। जनप्रतिनिधियों को सत्ता के अहंकार से बचना चाहिए। सत्ता अस्थाई होती है।

रिकेश के बढ़ते प्रभाव का दिया हवाला

नगर निगम, भिलाई के पूर्व सभापति राजेंद्र सिंह अरोरा ने कहा है कि वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन की राजनीतिक उपलिब्धयां, निरंतर बढ़ते प्रभाव और जन लोकप्रियता से कांग्रेसी घबरा गए हैं। इस बौखलाहट का ही परिणाम है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेता रिकेश सेन के खिलाफ एक छोटी सी घटना की बगैर पूरी जानकारी कुछ सेकंड की वीडियो क्लिपिंग सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर रहे हैं। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के पास देश हित का कोई मुद्दा नहीं है। भिलाई की एक छोटी सी घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रतिक्रिया जाहिर करने में व्यस्त हैं। https://www.patrika.com/bhilai-news/gopals-cow-is-locked-in-prison-yearning-for-water-and-fodder-19133242