
फिल्मी स्टाइल में मोबाइल लूटने वाले बंटी और बबली की जोड़ी चढ़ी पुलिस के हत्थे, लॉकडाउन में गिरोह बनाकर करते थे चोरी
भिलाई. फिल्मी स्टाइल में बंटी-बबली की जोड़ी ने पूरे लॉकडाउन में पुलिस को हलाकान कर दिया था। ब्वाय फ्रेंड और गर्लफ्रेंड की यह जोड़ी ट्विनसिटी की सड़कों पर बाइक पर घूमने वालों के मोबाइल झपट कर भाग निकलते थी। लूट के मोबाइल को बेचकर उस पैसे को लग्जरी लाइफ और नशे में उड़ाते थे। खुर्सीपार पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच लिया है। पूछताछ में 10 लूट और 2 चोरी के मामले का खुलासा आरोपियों ने किया है। पुलिस ने मुख्य सरगना की गर्लफ्रेंड के घर से लूट के 10 मोबाइल और एक लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। (Mobile theft gang in Bhilai)
लॉकडाउन में दिया वारदात को अंजाम
छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व और लॉकडाउन के बीच लूट और सूने मकानों में चोरी की वारदात की लगातार शिकायत आ रही थी। घटना स्थलों का मौका मुआयना करने पर किसी गिरोह के हाथ होने का शक हुआ। खुर्सीपार टीआई सुरेश ध्रुव ने टीम गठित कर लॉकडाउन के बीच संदेहियों पर निगरानी रखी। जिसमें सफलता मिली और इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। एक नाबालिग और युवती समेत तीन बालिग युवक मिलकर टाउनशिप एरिया में मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं जामुल व नंदिनी क्षेत्र के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 10 लूट के मोबाइल, 1 लाख चोरी के जेवर और दो स्कूटर बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
ऐसे पकड़ाया बंटी-बबली का गिरोह
टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी पावर हाउस निवासी शुभम तागड़े उर्फ मराठा (22वर्ष) गिरोह का सरगना है। अपनी 21 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। गिरोह में जितेन्द्र उर्फ छोटू(21 वर्ष), कैंप-2 निवासी प्रीतम सिंह (20 वर्ष) व एक नाबालिग को साथ में रखा था। फिल्मी स्टाइल में टाउनशिप की सड़क पर चलने वालों के मोबाइल झपटमारी करते थे। वहीं पांच माह पूर्व जामुल और नंदिनी के एक सूने मकान में चोरी भी की थी। लॉकडाउन में गिरोह का सरगना शुभम मराठा मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक से बात कर रहा था। सूचना मिली और मौके पर पुलिस ने दबोच लिया।
गर्लफ्रेंड के घर पर रखते थे लूट का सामान, बेच कर करते थे नशा
टीआई ने बताया कि युवती समेत पांच सदस्यों का एक ग्रुप है। खुर्सीपार भिलाई नगर भ_ी क्षेत्र में दो गाडिय़ों में सवार होकर घूमते थे। सेक्टर की सड़कों पर लॉकडाउन के बीच मोबाइल छीन कर भाग जाते थे। लूट का मोबाइल और चोरी की ज्वेलरी मराठा अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर रखता था। फिर ग्राहक तलाश कर लूट का मोबाइल और चोरी की ज्वेलरी को बेच देता था। उस पैसे को आपस में बांट लेते थे। चोरी के पैसों को अय्याशी और नशे में उड़ाते थे। युवती भी नशे की आदी है। प्रशांत कुमार ठाकुर, एसपी दुर्ग ने बताया कि खुर्सीपार टीआई की टीम ने लूट के गिरोह का पर्दाफाश किया है। 10 लूट और 2 चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस तरह के गिरोह और हैं। टीम उनकी तलाश कर रही है। बहुत जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
03 May 2021 12:00 pm
