20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखो.. बिना अनुमति के तान दिया मोबाइल टावर, भिलाई निगम ने किया सील

पहले भी हटाने का दिया था निर्देश,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

May 25, 2023

बिना अनुमति के तान दिया मोबाइल टावर, भिलाई निगम ने किया सील

बिना अनुमति के तान दिया मोबाइल टावर, भिलाई निगम ने किया सील

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में बिना अनुमति के कंपनी को टावर लगाना महंगा पड़ गया। इस मामले में निगम ने गुरुवार को मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई की है। नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि वार्ड-21 कैलाश नगर में मनसा कुरूद कॉलेज में महाप्रबंधक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बिना अनुमति प्राप्त किए व वासुकी मेमोरियल संचालन समिति के संजीव सक्सेना ने स्थल पर टेलीकॉम सेवा के लिए बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किए मास्टर पोल टावर स्थापित किया गया था।

पहले भी हटाने का दिया था निर्देश
भिलाई निगम ने इसको लेकर पहले भी अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए मोबाइल टावर को हटाने के लिए कहा था। बावजूद इसके कंपनी ने मबाइल टावर को नहीं हटाया।

निगम ने काटा बिजली कनेक्शन और किया सील
इसको देखते हुए निगम ने विद्युत कनेक्शन को अवरुद्ध कर टावर को सील करने की कार्रवाई की है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अवैध अतिक्रमण अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई की जा रही है।

शिकायत मिलने पर की गई पूछताछ
वैशाली नगर की जोन आयुक्त येशा लहरे ने बताया कि मनसा कॉलेज कुरूद के कैंपस में बिना इजाजत के कंपनी का मोबाइल टावर लगा दिया गया था। इसकी शिकायत और सूचना प्राप्त हुई थी। पूछताछ में कंपनी ने परमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखाया गया। टावर स्थापित करने के बाद अनुमति का पेनाल्टी शुल्क के साथ राशि भी जमा करने कंपनी को कहा गया था। इसके बाद भी कंपनी ने इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह रहे मौजूद
भिलाई निगम ने मोबाइल टावर को सील बंद करने की कार्रवाई अधिकारियों की मौजूदगी में की गई है। सील बंदी की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया व उप अभियंता सिद्धार्थ साहू मौजूद थे।