13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Durg कोरोना बीएफ-7 वैरिएंट मरीज को लेकर जिला में आज होगा मॉक ड्रिल

तेजी से फैलने वाला वैरिएंट,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Dec 26, 2022

Durg कोरोना बीएफ-7 वैरिएंट मरीज को लेकर जिला में आज होगा मॉक ड्रिल

Durg कोरोना बीएफ-7 वैरिएंट मरीज को लेकर जिला में आज होगा मॉक ड्रिल

भिलाई. जिला में कोरोना बीएफ-7 वैरिएंट के मरीज को अस्पताल लाने पर किस तरह से उसके इलाज को लेकर तैयारी की गई है। इसका रिहर्सल (मॉकड्रील) मंगलवार को जिला अस्पताल, दुर्ग और सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस रिहर्सल को लेकर तैयारी में जुटा है। विभाग इसके माध्यम से अपनी तैयारियों का भी आंकलन कर लेना चाहता है। विदेशों में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए देशभर में इस तरह के रिहर्सल किए जा रहे हैं।

तेजी से फैलने वाला वैरिएंट
नए वैरिएंट बीएफ-7 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं, कोविड बीएफ-7 वैरिएंट काफी संक्रमण व तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इसका इन्क्यूबेसन पीरिएड कम है। अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है। इसको देखते हुए ही शासन ने कोविड-19 संक्रमण की आशंका को देखते हुए की जाने वाली तैयारियों को लेकर अलर्ट रहने कहा है।

रिहर्सल में इस पर होगी नजर
रिहर्सल के दौरान जीवन रक्षक उपकरणों की जांच कर क्रियाशील किया जाएगा। जैसे वेटिंलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मॉक ड्रिल में शामिल रखा गया है। इससे मरीजों के आने पर किस तरह से जल्द उपचार किया जा सकता है।

ऑक्सीजन की व्यवस्था
अस्पतालों में पीएसए प्लांट को क्रियाशील किया जाएगा। लिक्विड ऑक्सीजन व ऑक्सीजन सिलेंण्डर की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। ऑक्सीजन गैस पाइप की जरूरत पडऩे पर मरम्मत करवाया जाएगा। रिहर्सल से पहले सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट को लगातार चलाया जा रहा है। इससे अस्पताल के बेड तक ऑक्सीजन के आपूर्ति की जांच भी की जा रही है।

प्रशिक्षण की भी हो जाएगी जांच
रिहर्सल के दौरान चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ को जीवन रक्षक उपकरणों को चलाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है या नहीं। यह भी साफ हो जाएगा। केंद्र सरकार का निर्देश है कि मंगलवार को जीवनदायी उपकरणों को चलाने व कोरोना प्रबंधन प्रोटोकाल का मॉक ड्रिल किया जाए।

कोरोना से बचाव के लिए करना है यह तैयारी
दुर्ग जिला में कोविड के टीकाकरण का कितना प्रतिशत है। समीक्षा किया जाएगा कि जिस गांव, मोहल्ला, वार्ड, पारा में टीकाकरण कम हुआ है। वहां इस कार्य को गति दिया जाएगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स को सौ फीसदी टीकाकरण किया जाएगा। दवाई कंस्यूमेबल व रिएजेंट का तीन माह का उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाए।

कोविड लक्षण वाले मरीजों का रेंडम जांच
अस्पताल में आने वाले बुखार, खांसी, अन्य कोविड के लक्षण वाले मरीजों की रेंडम आधार पर जांच किया जाएगा। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए किट नहीं होने पर एण्टीजन व ट्रूनॉट टेस्ट किया जाएगा।